बैंक में काम करते-करते कर्मचारी को आया हार्ट अटैक,हुई मौत , वीडियो वायरल..

Mona Jha
By Mona Jha

Mahoba Latest News: भारत में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं।यहां दिल के दौरे से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि लोग चलते-चलते और ऑफिस में काम करने के दौरान ही दम तोड़ रहे हैं।इस बीच यूपी के महोबा से ताजा मामला सामने आया है।

दरअसल बैंक कर्मचारी की ऑफिस में काम करने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। दफ्तर में जब वह काम कर रहे थे तभी कुर्सी पर बैठे-बैठे अचानक बेहोश हो गए। साथ में काम करने वाले कर्मचारियों ने उन्हें सीपीआर दिया और उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Read more :शादी के बाद पहली बार नजर आए न्यूली वेड कपल सोनाक्षी और जहीर, यूं पोज देती दिखीं एक्ट्रेस..

हार्ट अटैक की घटना सीसीटीवी में कैद

आपको बता दें कि महज कुछ मिनट के अंदर ये सब हो गया । यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मामला महोबा के कबरई कस्बे स्थित HDFC बैंक की मेन ब्रांच का है। यहां राजेश कुमार शिंदे (38) रीजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। लैपटॉप पर काम करते-करते वह बेहोश हो गए। वह कुर्सी पर ही लुढ़क गए। बगल में बैठे कर्मचारी ने जैसे देखा, तुरंत बाकी लोगों को आवाज लगाकर बुलाया। घटना 19 जून की है। इसका वीडियो 26 जून को सामने आया।

Read more :अरविंद केजरीवाल पर ED के बाद CBI का शिकंजा..सुनीता केजरीवाल और संजय राउत का फूटा गुस्सा

रो-रोकर परिजन का बुरा हास ..

वहीं ये घटना सीसीटीवी में कैद वीडियो में देखा जा सकता है कि राजेश कुर्सी पर किस तरह से बेहोश हो जाता है और फिर उसके साथी बैंक की गैलरी में लिटाकर सीपीआर देते रहते हैं। हालत नहीं सुधरने पर साथी उसको अस्पताल ले जाते हैं। राजेश की मौत से परिजन सदमे में हैं। रो-रोकर उनका बुरा हाल है।

Read more :पहली बारिश में ही नोएडा और गाजियाबाद की सड़कों पर भरा पानी,जाम में फंसे लोग

बैंक कर्मी सदमे में..

इस घटना से से बाकी बैंक कर्मी सदमे में हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि जो शख्स चंद मिनट पहले बातचीत कर रहा था, वो अचानक इस तरह से मर सकता है। राजेश कुमार शिंदे हमीरपुर के बिवार थाना क्षेत्र के कबीरनगर के रहने वाले थे।

Read more :अरविंद केजरीवाल पर ED के बाद CBI का शिकंजा..सुनीता केजरीवाल और संजय राउत का फूटा गुस्सा

हार्ट अटैक के लक्षण

हर व्यक्ति में हार्ट अटैक के लक्षण अलग-अलग होते हैं। कुछ लोगों में हार्ट अटैक के समय काफी तेज दर्द होता है, वहीं कुछ लोगों को हार्ट अटैक के दौरान दर्द कम होता है। लेकिन हार्ट अटैक के पहले लोगों में यह कॉमन लक्षण देखने को मिलते हैं।

  • सीने में दर्द
  • जकड़न
  • कंधों में दर्द
  • थकान होना
  • सोने में दिक्कत
  • दिल की धड़कन का तेज होना
  • सांस फूलना
Share This Article
Exit mobile version