गाड़ी की तेज रफ़्तार चेक करने में युवकों ने ली लखनऊ में ASP के बेटे की जान…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

Digital:

लखनऊ: राजधानी में मंगलवार को एडिशनल एसपी के दस वर्षीय बेटे की सड़क हादसे में महज इस लिए जान चली गई क्योंकि टक्कर मारने वाले लड़कों को यह देखना था कि उनकी नई गाड़ी कितनी रफ्तार से चल भाग सकती है।

पुलिस ने नामिश को टक्कर मारने वाले एक्सयूवी सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें लखनऊ के ही रहने वाला देवश्री वर्मा गाड़ी चला रहा था और उसका दोस्त सार्थक सिंह बगल में बैठा हुआ था।

नामिश को मारने वाले दो युवक गिरफ्तार…

डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि, एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के दस वर्षीय बेटे नामिश की मंगलवार सुबह गोमती नगर विस्तार स्थिति जी 20 मार्ग पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद टक्कर मारने वाली गाड़ी की तलाश में टीम गठित की गई थी। सीसीटीवी कैमरों के आधार पर सफेद रंग की एक्सयूवी 700 गाड़ी को चिन्हित किया गया था। टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक हादसे के समय गाड़ी ड्राइव कर रहा था जबकि दूसरा बगल में बैठा हुआ था।

Read more: जान जोखिम में डाल रेल की पटरी पार करते स्कूल जाते बच्चे

चाचा को नई गाड़ी की रफ्तार चेक करने पहुंचे थे जी 20 मार्ग…

डीसीपी ने बताया कि, जिन युवकों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें देवश्री वर्मा पुत्र अभिषेक वर्मा गाड़ी ड्राइव कर रहा था। वहीं बगल में बैठे युवक का सार्थक सिंह नाम है। पूछताछ में देवश्री ने बताया कि उनके चाचा अंशुल वर्मा ने एक्सयूवी 700 गाड़ी हालही में खरीदी थी। ऐसे में उसने अपने दोस्त सार्थक के साथ मंगलवार सुबह गाड़ी की टेस्ट ड्राइव लेने जी 20 मार्ग पहुंचे थे। इसी बीच दोनो में यह तय हुआ कि आज वो यह टेस्ट करेंगे कि वो कितनी रफ्तार से गाड़ी चला सकते है। ऐसे में देवश्री रॉन्ग साइड में ही गाड़ी पूरी रफ्तार से भगाने लगा। इसी दौरान स्केटिंग प्रैक्टिस कर रहे नामिश के सामने आने पर वे उसे रौंदते हुए फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक, गाड़ी चलाने वाला देवश्री वर्मा एक निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता लखनऊ और चाचा कानपुर के बड़े ज्वेलर्स में से एक है। वहीं गाड़ी में बगल में बैठा सार्थक सिंह के पिता नवीन सिंह बाराबंकी जिले के रामनगर में सपा के जिला पंचायत सदस्य रच चुके है और बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि दोनो अपने घरवालों को बिना बताए ही गाड़ी को रफ्तार चेक करने के लिए जनेश्वर पार्क के पास पहुंचे थे।

Share This Article
Exit mobile version