Technology: Paytm Payment Bank पर पिछले महीने RBI ने कार्रवाई की थी, जिसके बाद से कई सारी बैंक की सर्विसेस पर रोक लगा दी गई थी. Paytm Payment Bank और Paytm ऐप के नाम एक ही जैसे है, इसलिए ऐसे में लोगों में बहुत कन्फ्यूजन रहता है कि आखिर कौन सी सर्विसेस चलेंगी और कौन सी सर्विसेस नहीं चलेंगी. इसलिए आज हम आपको इसके बारें में बताएंगे.
Read more: पुलिस अधीक्षक ने ‘समाधान’ नाम से शिकायत Helpline number किया जारी
Paytm ने एक जरूरी पेज लाइव किया
आपको बता दे कि RBI की तय डेडलाइन के मुताबिक 15 मार्च के बाद Paytm Payment बैंक की सर्विसेस का आप लाभ नहीं उठा पाएंगे. Paytm ने अपनी तमाम सर्विसेस को लेकर एक जरूरी पेज लाइव किया है. ये पेज पेटीएम ऐप पर और उनके वेब वर्जन दोनों पर उपलब्ध है. आइए जानते हैं 15 मार्च के बाद भी पेटीएम की कौन-सी सर्विसेस मिलती रहेंगी.
किन सर्विसेस का इस्तेमाल तकर सकेंगे..
वहीं कंपनी ने साफ किया है कि आप पहले की तरह ही Paytm ऐप की मदद से बिल पेमेंट और फोन रिचार्ज कर सकेंगे. ये सर्विस पहले की तरह ही काम करती रहेगी. इसके अलावा आप पहले की तरह ही इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके मूवी टिकट्स और अपने ट्रैवल टिकट्स को बुक कर पाएंगे. इन सर्विसेस पर भी किसी भी तरह का को असर नहीं पड़ेगा. Paytm QR और साउंडबॉक्स सर्विसेस पहले की तरह ही काम करती रहेंगी. लेकिन अब सवाल ये उठता है कि क्या आप पेटीएम पेमेंट बैंक वॉलेट का इस्तेमाल कर पाएंगे. 15 मार्च के बाद आपको ये सर्विस नहीं मिलेगी. उससे पहले तक कंपनी इससे बैलेंस ट्रांसफर करने की सुविधा दे रही थी.
पेमेंट बैंक के वॉलेट के जरिए कोई भुगतान नहीं कर पाएंगे
बताते चले कि 15 मार्च तक आप इन कार्ड्स को यूज कर सकते थे. हालांकि, इसे मौजूद बैलेंस का ही इस्तेमाल किया जा सकता था. 15 मार्च के बाद आप Paytm Payment Bank से जारी हुए FASTag और NCMC कार्ड को रिचार्ज नहीं कर पाएंगे. आपको इन्हें क्लोज करना होगा. इसके लिए आप बैंक को रिक्वेस्ट कर सकते हैं. जिसके बाद आप नया फास्टैग खरीद पाएंगे. इन सब के अलावा आप पेटीएम ऐप का इस्तेमाल UPI पेमेंट के लिए कर सकेंगे. NPCI ने पेटीएम को थर्ड पार्टी UPI पेमेंट के लिए मंजूरी दे दी है. हालांकि, आप पेटीएम पेमेंट बैंक के वॉलेट के जरिए कोई भुगतान नहीं कर पाएंगे. आप इस ऐप का इस्तेमाल थर्ड पार्टी UPI ऐप की तरह कर सकते हैं.
read more: Ranveer Singh की ‘डॉन 3’ में नई टैलेंटेड एक्ट्रेस की हुई एंट्री!करीना कपूर को करेंगी रिप्लेस