‘चाहे प्रियंका लड़े या फिर राहुल,रायबरेली में इस बार कमल खिलेगा’बोले BJP प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Dinesh Pratap Singh: देश में हो रहे आम चुनाव के बीच यूपी की राजनीति हर रोज एक दिलचस्प मोड़ लेती हुई दिखाई दे रही है. भाजपा ने आज उम्मीदवारों की 17वीं लिस्ट जारी करते हुए यूपी की 2 हॉट सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट कर उनके बेटे को चुनावी मैदान उतारा है.दूसरी रायबरेली लोकसभा सीट पर पार्टी ने एक बार फिर दिनेश प्रताप सिंह परल भरोसा जताते हुए टिकट दिया है.

Read More: ‘आतंकियों की वकालत में सबसे पहले कांग्रेस के लोग आते थे’जामनगर में बोले पीएम मोदी

जीत को लेकर अश्वास्त दिखाई दे रहे दिनेश प्रताप सिंह

बताते चले कि ये वहीं दिनेश प्रताप सिंह है,जिन्होंने साल 2019 के चुनाव में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भाजपा के ही टिकट पर चुनौती दी थी. लेकिन उस समय इनको पौने दो लाख लोटों से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन एक बार फिर से भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह अपनी जीत को लेकर अश्वास्त दिखाई दे रहे है. उन्होंने कांग्रेस को स्पष्ट चुनौती देते हुए दावा किया है कि चाहे प्रियंका यहां से लड़े या फिर राहुल गांधी, रायबरेली में इस बार कमल खिलेगा.

दिनेश प्रताप सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार

भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने एक न्यूज चैनल से खास बातचीत करते हुए कहा कि,भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने छोटे से कार्यकर्ता पर जो भरोसा किया है, इसके लिए मैं अपने देश के प्रधानमंत्री, अपने देश के गृहमंत्री, अपनी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी रायबरेली के छोटे-छोटे उन कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देता हूं, जिनकी भावनाओं को सुनकर हमारी राष्ट्रीय पार्टी और राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे इस लायक समझा. मैं इन सबका हृदय से धन्यवाद देता हूं और भरोसा दिलाता हूं कि उनके भरोसे को कभी हारने नहीं दूंगा. उनके भरोसे को कायम रखूंगा. रायबरेली में कमल खिलेगा, जो देश के प्रधानमंत्री जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का काम आएगा.

Read More: असदुद्दीन ओवैसी को चुनाव आयोग का नोटिस,6 मई तक मांगा भड़काऊ भाषण का स्पष्टीकरण

आज रायबरेली भारतीय जनता पार्टी का गढ़

न्यूज चैनल से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि,ये रायबरेली कांग्रेस का गढ़ कभी रहा होगा. जब से प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश की कमान संभाली है, देश सुरक्षित है. मोदी जी के हाथों में देशवासियों की गाढ़ी कमाई का पैसा सुरक्षित है. मैं कह सकता हूं कि रायबरेली जनपद में न एक गांव का प्रधान कांग्रेस का जीतता है, न एक बीडीसी जीतता है, नए एमएलसी जीतता है, न एक जिला पंचायत सदस्य जीतता है. आज रायबरेली भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है. रायबरेली का जिला पंचायत अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी का है. रायबरेली में सबसे ज्यादा वोट आज भी भारतीय जनता पार्टी के पास हैं और इस बार रायबरेली में मोदी जी के भरोसे की जीत होगी.

इस बार रायबरेली के भरोसे की जीत होगी

इसी कड़ी में आगे दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि, इस बार रायबरेली के भरोसे की जीत होगी. रायबरेली के भरोसे को इन नकली गांधियों ने तोड़ा है. इसका जवाब रायबरेली की जनता जरूर देगी. मैं सोनिया गांधी के सामने चुनाव लड़ चुका हूं, जो चार छह बार की सांसद रह चुकी हैं. चार बार रायबरेली से रहीं. इसके अलावा भी अमेठी से सांसद रही हैं. अगर सोनिया के खिलाफ चुनाव लड़के उनके दांत खट्टे कर सकता हूं तो प्रियंका गांधी की क्या मजाल. उनमें न भारतीय संस्कार हैं और वह संस्कृतिविहीन हैं. अगर वो आएंगी तो हार के जाएंगी. कांग्रेस ने अब तक इसलीए उम्मीदवार नहीं उतारे क्योंकि वो वोट लेकर यहां से हर बार चले गए, अब किस मुंह से यहां वोट मांगने आएंगे. मेरे खिलाफ राहुल-प्रियंका, कोई भी आए मेरा निशाना कमल के फूल की जीत पर है.

दिनेश प्रताप सिंह ने प्रियंका गांधी पर बोला हमला

दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मुझे देशवासियों को बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि एक बार देश के प्रधानमंत्री जी ने प्रियंका गांधी को बिटिया कहके संबोधित किया था और वही प्रियंका गांधी हैं, जिन्होंने कहा में मोदी की बिटिया नहीं मैं राजीव गांधी की बिटिया हूं. अगर देश का प्रधानमंत्री और उम्रदराज व्यक्ति भारत में किसी को बेटी कहता है तो उस बेटी के लिए गर्व का विषय होता है, न कि ऐसा प्रतिक्रिया देना तो मैं कह सकता हूं प्रियंका गांधी रायबरेली में कुछ नहीं कर पाएंगी. अगर आएंगी भी तो हार के जाएंगी. रायबरेली में कमल खिलेगा.

Read More: महिला आयोग की 223 कर्मचारियों को हटाए जाने पर भड़कीं स्वाति मालीवाल

कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा के देरी पर क्या बोले ?

कांग्रेस ने अभी तक इस सीट पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. पार्टी द्वारा प्रत्याशी के नामों में देरी को लेकर जब न्यूज चैनल ने सवाल पूछा तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि, रायबरेली में कांग्रेस के विलंब करने का कारण एक है, जब 2014 में आए, वोट लेकर चले गए. 2019 में आए, फिर वोट लेकर चले गए. 2024 में किस मुंह से आएंगे? दस-दस साल वोट लेकर कर चले जाएं और लौटने के जनता उनको क्या जवाब देगी. तो मैं समझता हूं कि वो (कांग्रेस) जनता के जवाब के भय से प्रत्याशी घोषित नहीं कर पा रहे हैं. मेरे लिए तो चाहे प्रियंका गांधी, चाहे राहुल गांधी आएं, मुझे अपना कमल का फूल दिखाई देता है. मुझे कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं दिखाई देता है.

आज रायबरेली जनपद का विकास हो रहा

बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि आज रायबरेली जनपद का विकास हो रहा है. रायबरेली से अयोध्या धाम फोरलेन, रायबरेली से प्रयागराज फोरलेन, रायबरेली से कानपुर फोरलेन, रायबरेली का रिंग रोड फोरलेन, रायबरेली से गंगा एक्स्प्रेसवे. जितना विकास रायबरेली की पावन धरा पर इस समय हो रहा है, उतना सोनिया गांधी और गांधी परिवार ने रायबरेली का कभी पच्चीस साल में विकास नहीं किया.

Read More: कैसरगंज से कटा बृजभूषण का टिकट,BJP ने जारी की 17वीं लिस्ट,रायबरेली से दिनेश प्रताप को दिया मौका

Share This Article
Exit mobile version