Varanasi: पिछले कई दशकों से गंगा नदी की सफाई के लिए सरकारी स्तर पर अनेक योजनाएं बनाई गई. परंतु इनके परिणाम अब तक अपेक्षित नहीं रहे। स्वच्छ गंगा के लिए गठित राष्ट्रीय मिशन एवं विभिन्न संस्थाओं की ओर से गंगा स्वच्छता व लोगों में इसके प्रति जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम चलाया गया, लेकिन परिणाम जस का तस साबित हो रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर देखने को मिल रहा है। जहां गंगा का कीचड़युक्त हो गया है, जिसके कारण काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को भीषण दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है।
read more: ‘मिशन दक्षिण’ को सफल करने में जुटे PM मोदी,इंडिया गठबंधन और DMK को लिया अपने निशाने पर
अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने X एकाउंट पर काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार की एक वीडियो पोस्ट करके बीजेपी सरकार के स्वच्छ गंगा अभियान पर सवालिया निशान लगाया। अखिलेश ने x एकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ये है देश के ‘प्रधान संसदीय क्षेत्र’ वाराणसी में गंगा जी का हाल, जिस पर काशी के गंगा उपासकों ने नया लघु गीत बनाया है.
जिसे ‘गंगा आरती’ के समय गाये जाने की योजना है, जिससे भाजपाइयों को ‘स्वच्छ गंगा’ के अभियान के संकल्प को याद दिलाया जा सके। सपा प्रमुख ने एक गीत लिखा कि जहाँ तुमने बनाया गंगा द्वार, वहीं पर है गंदगी का अंबार, अब तो आयेगी नई सरकार, अब वही करेगी काशी साफ़। भोली भाली जनता पूछ रही है क्या क्योटो में भी इतनी गंदगी जमा होती है, जो आप काशी को ‘कीचड़ का क्योटो’ बना रहे हैं। नहीं चाहिए भाजपा।
केंद्र व प्रदेश की सरकार से सवाल किया
समाजवादी पार्टी वाराणसी के नेता किशन दीक्षित ने भी गंगा नदी में प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए केंद्र व प्रदेश की सरकार से सवाल किया कि नमामि गंगे परियोजना के तहत करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद यह जीनवदायिनी नदी प्रदूषित क्यों है और इसकी जवाबदेही किसकी है? गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सिगरा चौराहे पर पिछले हफ्ते एक सड़क अचानक धंस गई। बीच सड़क छह फुट का गड्ढा हो गया। इसके चलते घंटों तक इस रास्ते पर जाम लगा रहा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गड्ढे वाली इस सड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बीजेपी सरकार पर चुटकी ली थी।
read more: CP की तरह कमला मार्केट भी होगा गुलजार,LG ने सौंदर्यीकरण करने का दिया आदेश