Ajaz Khan ने कहां जेल में कीड़े वाला खाना खाने को मिलता था….

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

एक्टर और बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान हाल ही में जेल से 26 महीने के बाद बाहर आए हैं और उन्होंने जेल में बीताए अपने दो साल के अनुभव को शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि मीका सिंह और रणदीप हुड्डा ने उनकी मदद की थी।

Bollywood: बॉलीवुड एक्टर एजाज खान को ड्रग अब्यूसिव मामले में जेल में सलाखों के पीछे रहना पड़ा। वहीं, हाल ही में वह 19 जून को जमानत पर जेल से बाहर निकले हैं। अब हवालात से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि आखिर उनके ये दिन कैसे बीते।

जेल में उन्हें गैंगस्टर्स और चोरों के साथ एक ही सेल में रहना पड़ा। उन्हें ऐसा खाना दिया गया, जिसे चूहे और कीड़े जूठा कर चुके थे। उन्होंने बुरे हालात के बावजूद, एक आदत नहीं छोड़ी। उन्होंने खूब किताबें पढ़ीं, जिसकी वजह से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ना नहीं।

400 लोगों के बीच टॉयलेट शेयर किया: एजाज खान

मीडिया से बात करते हुए एजाज खान ने कहा कि जेल में बीते दिन उनके लिए काफी मुश्किल थे, लेकिन इन दिनों ने आज उन्हें एक बेहतर इंसान बनाया है। उन्होंने बताया कि उन्हें जेल में करीब 400 लोगों के साथ टॉयलेट शेयर करना पड़ता था और टॉयलेट यूज करने के लिए हमेशा लोगों की होड़ लगी रहती थी।

Read more: पीएम मोदी फ्रांस के दौरे के बाद यूएई के दौरे पर आज, राष्ट्रपति जायद अल नाहयान से करेगें मुलाकात

आर्यन, अरमान और राज कुंद्रा की मदद की थी…

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एजाज खान ने आर्यन खान, राज कुंद्रा से लेकर कई स्टार्स का नाम लेते हुए कहा कि जेल में उन्होंने इंडस्ट्री के दोस्तों को खाना और बाकी जरूरतों की मदद की. उन्होंने बताया कि यह दुनिया की सबसे भीड़भाड़ वाली जेल है। 800 लोगों की क्षमता वाली जेल में 3000 से ज्यादा कैदियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया है.

एजाज खान ने इंडस्ट्री से मांगा काम…

एजाज ने इंडस्ट्री से काम देने की गुहार भी लगाई। एजाज बोले, “मैं इंडस्ट्री से रिक्वेस्ट कर रहा हूं कि प्लीज मुझे अच्छा काम दें। मेरा अपना परिवार है. जिसकी मुझे देखभाल करनी है। मैं एक एक्टर हूं इसलिए प्लीज इसे देखें।

शाहरुख भाई के बेटे को भी एक मामले में दखल दिया गया था, और अब वह बाहर हैं। मैं नाम नहीं लेना चाहता क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत मैं अभी भी प्रतिबंधित हूं। मैं उनके कानून का पालन करूंगा। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि सब कुछ बदल गया है, और मैं काम करना चाहता हूं।’

कीड़े वाला खाना सुखी रोटी कड़े चावाल खाने को मिलता था…

एजाज ने बताया कि जेल में उनको कीड़े वाला खाना खाने को मिलता था, सुखी रोटी कड़े चावाल खाने को मिलते थे, और उन्हें कीड़ों के बीच रहकर खाना खाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि जेल के खाने का स्वाद चख लेने के बाद अब वो किसी भी तरह के खाने को खुशी से खा लेते हैं। और तो और उन्हें फल- सब्जियों और साफ पानी की कीमत समझ आ चुकी है।

Share This Article
Exit mobile version