Udhayanidhi Stalin: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग इस महीने के आखिरी तक तारीखों का ऐलान कर सकता है. ऐसे में सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में सियासी शोर और बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है.इन्ही तैयारियों के बीच तमिलनाडु के खेल मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के एक बार फिर से बोल बिगड़ते नजर आए.उन्होंने पीएम को लेकर टिप्पणी की है.
Read More: सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत
उदयनिधि स्टालिन ने पीएम मोदी पर की टिप्पणी
आगामी चुनाव से पहले सभी दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आ रहे है. डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी जिस पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें एक असफल अभिनेता बताया. बीजेपी ने कहा कि वो पीएम मोदी के पैर के नाखून के बराबर भी नहीं हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तो क्या उनके दादा भी डीएमके का कुछ नहीं बिगाड़ सकते.
पीएम के दौरे को लेकर क्या बोले स्टालिन ?
इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी तमिलनाडु का दौरा कर रहे हैं. जब भी वो मुंह खोलते हैं तो झूठ बोलते हैं. उनका कहना है कि वो (बीजेपी) डीएमके को खत्म कर देंगे. जो लोग पिछले 60-70 साल से ये बात कह रहे हैं वो भी खत्म हो चुके हैं. डियर पीएम आप तो क्या आपके दादा भी डीएमके का कुछ नहीं बिगाड़ सकते. आप डीएमके को छू भी नहीं सकते.”
उदयनिधि स्टालिन का दावा
इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि जब राज्य बाढ़ या फिर साइक्लोन से प्रभावित होता है तो पीएम मोदी मोदी तमिलनाडु का दौरा नहीं करते हैं लेकिन चुनाव होता है तो राज्य का दौरा करने आते हैं. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि केंद्र राज्य को टैक्स के रूप में भुगतान किए जाने वाले प्रत्येक रुपये के लिए केवल 28 पैसे का भुगतान करता है. डीएमके नेता ने इसके लिए 28 पैसा मोदी कहकर निशाना साधा. वहीं, उन्होंने पीएम मोदी को तमिलनाडु में 40 दिनों तक रहने की चुनौती भी दी और कहा कि बीजेपी राज्य में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी.
भाजपा नेता ने किया पलटवार
उदयनिधि स्टालिन और डीएमके पर पलटवार करते हुए तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने पलटवार करते हुए कहा, “उदयनिधि कौन हैं? वो एक असफल अभिनेता हैं. वो अपने पिता और दादा के नाम पर राजनीति में खड़े हैं और मंत्री बने हैं. वो पीएम मोदी के पैर के नाखून की गंदगी के बराबर नहीं हैं. वो अपने परिवार के नाम पर राजनीति में आए हैं. क्या उन्होंने कोई सामाजिक काम किया है? स्टालिन और करुणानिधि के नाम के बिना वो कौन हैं?”
Read More: Jamnagar में दिग्गजों का जमावड़ा,मुकेश अंबानी ने ‘अतिथि देवो भव’ परंपरा पर दिया जोर