आखिर कब मिलेगी Delhi-NCR को भीषण गर्मी से राहत? मौसम विभाग ने दिया अपडेट..

Mona Jha
By Mona Jha

Heat Wave Updates:पूरे उत्तर भारत समेत देश भर के अलग-अलग राज्यों में भीषण गर्मी से लोगों की हालत खराब है.देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में उच्चतम तापमान ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.दिल्ली एनसीआर में तापमान नए रिकॉर्ड को छू रहा है.सूरज की तपिश और झुलसाने वाली गर्मी के इन दिनों में सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात नजर आ रहे हैं.मौसन विभाग की ओर से गर्मी और लू से बचाव के लिए एडवायजरी जारी की गई है.हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों में तापमान में थोड़ी कमी होने की संभावना जताई है इसके बावजूद 2 जून के बाद फिर से भीषण गर्मी का दौर देखा जाएगा।

Read More:PM मोदी पर खरगे का पलटवार,महात्मा गांधी पर दिए बयान पर भड़के Congress अध्यक्ष

आपको बता दें कि,मौसम विभाग के अनुसार आज बृहस्पतिवार से उत्तर भारत में जारी भयंकर गर्मी और लू का प्रकोप कुछ कम होने की संभावना है.जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.ऐसा अनुमान है कि,आगामी 3-4 दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री की कमी देखने को मिल सकती है गर्मी से लोगों को थोड़ी ठंडक मिलने की उम्मीद है. हालांकि,जून के दूसरे सप्ताह के बाद फिर से तेज गर्मी का प्रकोप शुरु हो सकता है।

Read More:बच्चों के साथ टीचर भी हो रहे बेहोश, अब शिक्षक छुट्टी की कर रहे हैं मांग..

आज सुबह 11.30 बजे मौसम का हाल

नरेला- 44.9 डिग्री

नजफगढ़- 44.9 डिग्री

पीतमपुरा- 43.8 डिग्री

मुंगेशपुर- 42.6 डिग्री

आयानगर- 42.4 डिग्री

नई दिल्ली- 41.8 डिग्री

पालम- 41 डिग्री

पूसा- 40.2 डिग्री

जफरपुर- 38.7 डिग्री

सलवान पब्लिक स्कूल- 37.2 डिग्री

लोधी रोड- 30.9 डिग्री

बंगाल की खाड़ी से चल रही नमी वाली हवाएं

मौसम विज्ञानी के मुताबिक, हवा की दिशा बदलने से ठंडक की संभावना है.बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवाओं का प्रवाह भी जारी है. इससे बादल बनने और हल्की वर्षा की संभावना भी है. तापमान में भी कुछ गिरावट की उम्मीद है.मौसम विभाग की मानें तो…बुधवार के बाद गुरुवार को भी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में झुलसाने वाली गर्मी की स्थिति बनी रहेगी।

Read More:सरेंडर करने से पहले Arvind Kejriwal ने चला बड़ा दांव,राउत एवेन्यू कोर्ट से कर दी बड़ी मांग

लू के लिए मौसम विभाग का अपडेट

इन सभी राज्यों में 1 जून तक लू की स्थिति जैसी थी वैसी ही बनी रहेगी. इसके बाद उसमें धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है.विभाग ने बताया है कि,बिहार, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, जम्मू संभाग और हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार तक लू की स्थिति गंभीर रह सकती है।उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में बुधवार को अधिकतम तापमान 46 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.वहीं पश्चिमी और पूर्वी मध्य भारत के कई इलाकों में तापमान 42 से 46 डिग्री सेल्सियस के आसपास था।

Read More:यूपी की 13 सीटों पर चुनावी संग्राम,जानें किसका पलड़ा भारी..

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमोत्तर भारत के कई हिस्सों और मध्य व पश्चिमी भारत के कुछ क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक था.कोंकण और गोवा के विभिन्न इलाकों में अगले 2 दिनों तक गर्म और आर्द्रता संबंधी मौसम की संभावना है जैसा कि मौसम विभाग ने सूचित किया है।मौसम विभाग ने सूचना दी है कि,पश्चिमोत्तर क्षेत्र को एक ताजा विक्षोभ प्रभावित कर सकता है.इसके प्रभाव से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 2 जून तक गरज के साथ बौछार, बिजली कड़कने, और विभिन्न स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है।

Share This Article
Exit mobile version