गरीब महिला को जब पट्टे का मिला कब्जा तो निकली दुआएं

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra
पट्टे का मिला कब्जा

हरदोई संवाददाता- हर्ष राज सिंह

हरदोई: थाकबंदी के बाद हुए आदेश के चलते लगभग 30 वर्ष बाद राजेश को अपनी जमीन पर मिला कब्जा, माह के चतुर्थ शनिवार पर आयोजित होने वाले संपूर्ण थाना समाधान दिवस के तहत कोतवाली देहात में एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला फरियादियों को सुन रही थी तभी एक गरीब महिला जिसका नाम श्यामा देवी था.

अपनी फरियाद लेकर एसडीम के पास पहुंची तथा 2019 में हुए जमीन के पट्टे में उसके पट्टे की जमीन पर उसका कब्जा न दिलाए जाने को लेकर उसने फरियाद लगाई । इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर शुक्ला ने नायब तहसीलदार ,कानूनगो व लेखपालों की टीम तथा पुलिस बल को साथ लेकर थाना दिवस के बाद मौके पर पहुंची तथा गांव अटवा असिगांव में पहुंचकर 2019 में हुए 135 पट्टे धारकों में से लगभग 2 दर्जन से अधिक पट्टे धारकों का पैमाइश करवा कर तुरंत कब्जा दिलाया तथा शेष पट्टेधारकों को तीन दिन के अंदर कब्जा दिलाए जाने के कड़े निर्देश दिए।

पूरी टीम के लिए निकली दुआएं

इसके अलावा कब्जे के एक मामले में लगभग 30 वर्षों के बाद राजेश कुमार सिंह को मौके पर भी थाकबंदी के हुए आदेश के आधार पर कब्जा दिलाया गया। गरीब महिला श्यामा देवी को उनके पट्टे का कब्जा मिला तो उनके मुंह से अनायास ही एसडीएम सदर सहित पूरी टीम के लिए दुआएं निकल पड़ीं। देवी का कहना था कि वह काफी दिनों से पट्टे पर कब्जा दिलाए जाने की गुहार लगा रही थी।

भटक रही थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इस संबंध में एसडीएम सदर श्रीमती शुक्ला ने बताया कि 2019 में अटवा असिगांव में 135 पट्टे हुए थे जिसमें कुछ ही लोगों को पट्टे पर कब्जा मिल पाने की जानकारी उन्हें हुई ,शेष लोग पट्टा का कब्जा पाने से वंचित थे उनके संज्ञान में आते ही वे मौके पर पहुंची तथा 2 दर्जन से अधिक पट्टा धारकों को तत्काल कब्जा दिला दिया है जो पट्टे धारक बचे हैं उनको पैमाइश करा कर तीन दिन के अंदर कब्जा दिलाये जाने की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी।

एसडीएम शुक्ला ने बताया कि शासन के मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी के निर्देशन में आम जनमानस की समस्या को सुनकर उसका निस्तारण कराया जाना उनकी पहली प्राथमिकता है। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Share This Article
Exit mobile version