Kanpur: यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर पुलिस का एकबाल खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है. खुद को हाईटेक और एक्टिव पुलिस कहने वाली कानपुर पुलिस अपराधियों के सामने नाकाम होती हुई दिखाई दे रही है. अपराधी पुलिस के नाक के नीचे वारदात को अंजाम दे रहे है.अपराधियों में पुलिस का खौफ एकदम खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है. कानपुर से एक मामला सामने आया है,जहां पर दुकान के मालिक ने काम न करने पर नाबालिग लड़के को डांट दिया. नाबालिग लड़के ने डांट का बदला लेने के लिए 11 बार चाकू से दुकान के मालिक पर हमला कर दिया.
Read More: ‘BJP का पहला शो फ्लॉप हो गया,कोई वोट नहीं देना चाहता’ अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई.घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान मालिक को अस्पताल आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. यह पूरी घटना कानपुर के नवीन मार्केट की है. जबां पर जूते का शोरुम चलाने वाले राजू हरगुनानी शुक्रवार रात 9 बजे दुकान बंद करने जा रहे थे. उसी समय उनकी दुकान पर काम करने वाला 14 साल का लड़का वहां आ गया. उसने पहले राजू से कुछ बहस की, इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए.
नाबालिग ने दुकान मालिक पर चाकू से 11 वार किए
बताते चले कि नाबालिग ने दुकान मालिक पर चाकू से 11 वार किए. खून से लथपथ राजू शोरूम में गिर पड़े. हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरारा हो गया. दुकान मालिक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.और राजू को तुरंत शहर के रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया, लेकिन हालत में कोई ज्यादा सुधार नहीं हुआ. राजू अभी वेंटिलेटर पर हैं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस कमिश्नर ने मौके पर पहुंच कर लिया जायजा
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़के ने दुकानदार के डांटने पर उनकी दुकान में आकर चाकू से हमला किया. आरोपी को पकड़ लिया गया है. मालिक पर चाकू से हमला करने के बाद आरोपी लड़का लखनऊ भाग गया था, जहां शनिवार रात पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसके पास से चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
Read More: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और उनके बेटे को ED ने किया गिरफ्तार