Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इस समय बहुत सियासी उलटफेर देखने को मिल रहा है. नीतीश कुमार ने आज इस्तीफा दे दिया है. काफी लंबे समय से नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होनी की खबरों पर अब जाकर विराम लग गया है. बिहार की राजनीति में जब-जब पाला बदलने की बात आती है, तो नीतीश कुमार का नाम सामने आता है. यही वजह है कि नीतीश कुमार को ‘पलटु’ कहा जाता है.नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद एनडीए की सरकार बनने जा रही है. सीएम आवास पर एनडीए की बैठक हो रही है. बीजेपी ने सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के नाम पर डिप्टी सीएम के लिए मुहर लगाई है.
read more: स्वच्छता कर्मियों के लिए सुनिश्चित करेंगे न्यूनतम मानदेय की गारंटी : CM Yogi
बिहार की राजनीति में इस समय गरमाहट

सर्दी के मौसम में भी बिहार की राजनीति में इस समय गरमाहट चल रही है. नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद से राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी चरम पर है. इससे नीतीश कुमार आरजेडी के निशाने पर आ गए हैं. इस पर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने भी एक्ट पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इशारों-इशारों में सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने लिखा कि ‘बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ’
क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी

नीतीश कुमार के पलटी मारने की वजह से हर ओर से बयानबाजी की जा रही है. इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार को बिहार की जनता से माफी मांगनी होगी. उन्होंने बिहार की जनता को धोखा दिया है.नीतीश कल तक कह रहे थे कि ओवैसी बी टीम है, क्या अब उन्हें उसी सीट पर जाकर बैठने में कोई शर्म नहीं आती? मैं तो लगातार कह रहा था कि नीतीश कुमार वापस जायेंगे.नीतीश कुमार द्वारा बिहार की जनता के साथ धोखा किया गया है. वहां कोई विकल्प नहीं रहा.क्या उन तीनों ने साथ रहने का वादा नहीं किया था? नीतीश कुमार ने मोदी के खिलाफ क्या-क्या नहीं कहा और अब बीजेपी के साथ हो गए हैं. पीएम मोदी, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए.’
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने क्या कहा
नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘नीतीश के यू-टर्न के पीछे प्रधानमंत्री हैं! यह एक पूर्वनियोजित साजिश है जो पीएम ने रची है. इससे INDIA ब्लॉक की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बिहार की जनता उन्हें सही जवाब देगी.’
क्या बोले तेजस्वी यादव?
लालू प्रसाद यादव के बेटे और विधायक तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में, कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में, बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ. तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का.
read more: रामभक्तों में Ayodhya जाने का क्रेज,’आस्था’ ट्रेनों में बुकिंग फुल
रोहिणी आचार्य ने किया पोस्ट
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में ,कूड़ा – मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा ?
नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘इसे लेकर मेरी तेजस्वी यादव से बात हुई तो उन्होंने बताया कि हम और आप मिलकर लडेंगे.तेजस्वी यादव ने कहा था मैं कोशिश करता हूं उनको (नीतीश कुमार) साथ रखने रखने का. हमने इंडिया ब्लॉक को साथ रखने के लिए कोशिश की. हमें जिस बात का अंदेशा था वो सच साबित हुआ. देश में आयाराम-गयाराम जैसे कई लोग हैं.’
राजभर का दावा..

सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने बिहार में सियासी उठापटक को लेकर कहा- सब विपक्ष के लोग चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी फिर पीएम बनें. कोई सीधे कोई छिप के काम कर रहा है. अखिलेश यादव तो बी टीम हैं. इस गठबंधन में सब लोग नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
read more: Flipkart से Binny Bansal का इस्तीफा,बंसल युग का हो गया अंत