Kamal Nath के BJP में शामिल होने पर उनके करीबी नेता ने कह दी ये बड़ी बात…

Mona Jha
By Mona Jha

Madhya Pradesh News: जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सियासत की गर्मी भी तेज हो गई है, इसी के साथ जुबानी जंग भी तेज हो गई है।इस बीच पूर्व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमल नाथ और उनके बेटे नकुल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने की बात को लेकर Kamal Nath के बेहद करीबी पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता Deepak Saxena ने बड़ा बयान दिया है।

Read more : किसान आंदोलन के बीच योगी सरकार का बड़ा फैसला..

“कांग्रेस में असहाय और अपमानित महसूस कर रहे थे”

दरअसल MP के पूर्व मुख्यमंत्री और सालों से गांधी परिवार के करीबी रहे कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चा हैं। जिसको लेकर Deepak Saxena ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि-“MP विधानसभा चुनाव में हार के बाद वह कांग्रेस में असहाय और अपमानित महसूस कर रहे थे।दीपक सक्सेना ने मीडिया से बातचीत करे हुए कहा कि-” कांग्रेस आलाकमान लगातार कमलनाथ की उपेक्षा कर रहा था, उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाया गया, विधानसभा चुनाव में हार का दोष उन्हीं के सिर पर फोड़ा गया, उन्हें राज्यसभा की सीट भी नहीं दी गई, इससे वह कांग्रेस में असहाय और अपमानित महसूस कर रहे थे।

Read more : इन दो विद्वान को ज्ञानपीठ सम्मान से नवाजा जायेगा..

“kamal Nath BJP में शामिल हो सकते है?”

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस नेता Kamal Nath BJP में शामिल हो सकते है, तो उन्होनें इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि-“यह संभावना हो भी सकती है।’

Read more : Kamal Nath ने BJP में शामिल होने के सवालों पर तोड़ी चुप्पी,कहा… मैं उत्साहित नहीं हूं

आज हो सकते हैं BJP में शामिल

आपको बता दें कि सूत्रों के मुताबिक एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ, उनके बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस के सांसद नकुलनाथ रविवार की शाम यानी की आज बीजेपी में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अभी तक कमलनाथ और बीजेपी की ओर से ही इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। वहीं शनिवार (17 फरवरी) को दिल्ली पहुंचे कमलनाथ से बीजेपी में शामिल होने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ हुआ तो वह खुद मीडिया को इस बारे में बताएंगे।

Share This Article
Exit mobile version