T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम, जिसने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) फाइनल में सात रन से हराकर चौथी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था, बेरिल चक्रवाती (cyclone Beryl) तूफान के कारण बारबाडोस (Barbados) में फंसी हुई है। टीम के खिलाड़ी जल्द से जल्द ट्रॉफी लेकर भारत लौटना चाहते थे,
लेकिन यह संभव नहीं हो सका बारबाडोस (Barbados) सरकार ने चक्रवात को देखते हुए रविवार एयरपोर्ट बंद कर दिया था। जिसके कारण टीम इंडिया अभी तक भारत नहीं आ पाई है। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो जारी कर भारतीयों को एक खुशखबरी दी है।
Read more :राज्यसभा में PM मोदी के संबोधन की शुरुआत होते ही विपक्ष का हंगामा,सदन से किया वॉकआउट
भारत आ रही T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद देशवीसी टीम इंडीया और टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी का बेसब्री से इतजार कर रहे हैं। लेकिन अब यह जल्द ही भारत की धर्ती पर आने वाले है। ऐसा संकेत बीसीआई के एक वीडिया से हो रहा है। बीसीसीआई ने एक वीडियो अपने सोलश मीडिया पलेटफॉर्म पर पोस्ट किया है। किसमें टी20 वर्ल्ड की ट्रॉफी की एक वीडियो है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- “यह घर आ रहा है.”
बीसीसीआई ने भारतीयों को दिया संकेत
वहीं टीम को नई दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री से मिलना था, लेकिन तूफान के कारण खिलाड़ी पिछले दो दिनों से बारबाडोस में फंसे हुए थे। एयरपोर्ट बंद होने के कारण उनकी वापसी में देरी हो रही थे। बीसीसीआई के प्रबंधक चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था करके भारतीय टीम को स्वदेश ला रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय टीम मंगलवार शाम 6 बजे (स्थानीय समय) यानी भारत में बुधवार तड़के करीब 3:30 बजे बारबाडोस से रवाना होगी। उम्मीद है कि टीम बुधवार 3 जुलाई शाम 7:45 बजे तक नई दिल्ली पहुंच जाएगी।
Read more :MP Budget 2024 -25: पूजा-अर्चना के साथ बजट का आगाज़, पूर्ण रूप से जनता को समर्पित
तीन दिग्गजों का संन्यास
भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन बनने के बाद तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल प्रारूप को अलविदा किया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने फटाफट प्रारूप से संन्यास की घोषणा की। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ की भी खिताब के साथ विदाई हुई।