Sarfaraz Khan: पिता जब कोई सपना देखे,और बेटा उसे पूरी कर दे, तो उससे बड़ी गर्व की बात किसी पिता के लिए और क्या ही हो सकती है. कुछ ऐसे ही सपने को साकार किया है आज भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान ने अपनी तूफानी पारी खेल कर. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में आज रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए क्रीज को इस कदर संभाला कि सभी उनके फैन हो गए.उन्होंने सिर्फ 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
Read more: ‘ये फ़सला BJP-भ्रष्टाचार के बांड का खुलासा, चुनावी बॉन्ड फैसले पर Akhilesh Yadav की प्रतिक्रिया
66 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्का
बता दे कि आज के मैच में बहुत ही दिलचस्प खेल देखने को मिला सभी क्रिकेट फैंस को. सरफराज की तूफानी पारी को देख कर कोई भी ये नहीं कह सकता था कि वे अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे है. उन्होंने आज के मैदान में अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए और चौको की झड़ी बांध दी. उन्होंने 66 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्का लगाया.
पिता का सपना बेटे ने किया पूरा
सरफराज खान ने आज अपने पिता का सपना पूरा कर दिखाया. आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में भाजरत के लिए डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने कमाल कर दिया. जिसके सभी लोग कायल हो गए. आज के खेले गए मैच में जब सरफराज को टेस्ट कैप मिला, तो उस दौरान उनके पिता भी वहीं पर मौजूद थे. जैसे ही सरफराज खान को टेस्ट कैप मिला वो तुरंत दौड़कर अपने पिता के पास गए और उनके गले लग गए. उनके पिता के आंखों में उस समय आंसू छलक पड़े.
पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया
किस्मत ने साथ नहीं दिया और सरफराज रन आउट हो गए, लेकिन इससे पहले उन्होंने तूफानी अंदाज में 50 बनाकर सभी को यह बता दिया कि उनका समय आ गया है.सरफराज ने सिर्फ 48 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. बेटे की इस उपलब्धि पर स्टेडियम में बैठे उनके पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. उनके चेहरे पर जो मंद मुस्कान थी, उससे साफ पता चल रहा था कि उन्हें कितनी संतुष्टि मिली है, क्योंकि इस दिन को देखने के लिए उनकी आंखें तरस गई थी. सरफराज खान के पिता ही उनके बचपन के कोच हैं.
read more: इंडिया गठबंधन को एक और झटका,J&K में Farooq Abdullah का अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान