7 भारतीय युवकों का Video वायरल,जो गए थे मौज-मस्ती करने Russia Army ने बना लिया बंदी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Russia Army: लंबे समय से हो रहे यूक्रेन और रुस के मध्य युद्ध अभी भी जारी है.इस बीच दोनों देशों के मध्य हो रही जंग पर भारत से जुड़ी एक खबर सामने आई है.सोशल मीडिया पर 7 भारतीयों का एक वीडियो वायरल हो रहा है,वीडियो में सभी भारतीय युवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील कर रहे हैं.इन युवकों का आरोप है कि,ये सभी 27 दिसंबर को रुस घूमने के लिए आए थे लेकिन जबर इन्हें रूसी आर्मी में भर्ती कर लिया गया है ताकि ये सभी यूक्रेन के साथ हो रहे युद्ध में लड़ सकें।

Read More: Facebook,Instagram हुआ ठप तो Mark Zuckerberg को लगी करोड़ों की चपत

7 भारतीय युवक का वीडियो वायरल

वायरल हो रहे वीडियो में 7 युवकों को एक बंद कमरे में देखा जा सकता है जहां एक साथ 6 युवक कोने में खड़े दिखाई दे रहे हैं जबकि उनका एक साथी वीडियो में खुद के रूस में फंसे होने की दास्तां बयां कर रहा है.वीडियो में युवक ने बताया कि,वो सभी दिसंबर में रूस घूमने के लिए आए थे और यहां उनकी मुलाकात एक एजेंट से हुई.एजेंट ने रुस में कई जगहों पर घूमने के लिए उनकी मदद की और बेलारुस भी घूमाने के लिए कहा था लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि,बेलारूस जाने के लिए भी वीजा की जरूरत पड़ती है।

रूस की सेना ने कई दिनों तक अनजान जगह पर रखा

युवकों ने बताया कि,वो बेलारूस भी गए वहां उन्होंने एजेंट को पैसे भी दिए लेकिन वो उनसे और पैसों की डिमांड करने लगा.पैसे नहीं देने पर उसने उन्हें हाईवे पर ही उतार दिया और वहां पर पुलिस ने उन्हें पकड़कर रूसी सेना के हवाले कर दिया.रूस की सेना ने उन्हें 3-4 दिनों तक किसी अनजान रखा बाद में सेना ने भारतीय युवकों के रसोइया और ड्राइवर बनने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कराया ऐसा ना करने पर हमें 10 साल कैद में रहने की धमकी दी गई।

पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार

भारतीय युवकों का कहना है कि,उन्हें बंदूक चलानी भी नहीं आती है लेकिन रूसी सेना ने उनको यूक्रेन से लड़ने के लिए ट्रेनिंग दी और उन्हें एक्टिव युद्ध क्षेत्र में जाने के लिए भेज दिया.मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक,रूसी सेना द्वारा 100 भारतीय युवकों को सहायक कर्मचारियों के रुप में भर्ती किया गया था.दर्जनों युवकों को यूक्रेन सीमा पर लड़ने के लिए मजबूर किया गया.अब तक पंजाब,कर्नाटक,गुजरात,कश्मीर और तेलंगाना के कई युवक यूक्रेन के साथ रुस की लड़ाई में कई लोग फंस चुके हैं.इनमें से कई युवक बेहतर नौकरी की तलाश में रूस पहुंचे थे जो अब वहां की सेना के बीच यूक्रेन से युद्ध करने के लिए फंस गए हैं अब वही भारतीय युवक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

Read more: एकमात्र मुस्लिम चेहरे के तौर पर BJP ने PM मोदी के जबरदस्त फैन Abdul Salam को दिया टिकट

Share This Article
Exit mobile version