एंबुलेंस न मिलने पर बाइक से ही घर ले गए बच्ची के शव, परिजन

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia

उ0प्र(कानपुर): संवाददाता – अनिल

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के पनकी थाना क्षेत्र के एक गांव मे करंट उतरने से बच्ची बुरी तरह झुलस गई। बच्ची को पंप के पास पड़ा देख परिजनों फ़ौरन ही बच्ची को कल्याणपुर सीएचसी लेकर गए , जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान बच्ची को मृत कर घोषित कर दिया।

सबमर्सिबल पंप का पावर बॉक्स को बंद करते समय उतरा करंट

मामला कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव का है। इसी गांव निवासी आरपी तिवारी बिजली विभाग से रिटायर हैं। घायल बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी सबसे छोटी बेटी आराध्या (6) इलाके के पब्लिक स्कूल में कक्षा एक की छात्रा थी।

सुबह वह सबमर्सिबल पंप खोलकर नहा रही थी। तभी पावर बॉक्स को बंद करते समय करंट उतरने से बच्ची बुरी तरह झुलस गई। बच्ची को पंप के पास पड़ा देख परिजन आनन-फानन में उसे कल्याणपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

READ MORE: नकली नोटों की तस्करी करने वाले अन्तराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

एंबुलेंस न मिलने से बच्ची का शव बाइक से ले गए घर

Due to non-availability of an ambulance, the girl's body was taken home by bike

डॉक्टरों के मृत घोषित करने के बाद परिजन काफी देर तक एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। लेकिन परिजनों को अस्पताल की तरफ से कोई एंबुलेंस नहीं मिली। कुछ देर होने पर परिजन सीएचसी से बच्ची का शव बाइक से ही घर लेकर चले गए। वहीं खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Share This Article
Exit mobile version