Whatsapp New Feature: Meta से जुड़ी आज कल बहुत सी खबरें देखने को मिल रही हैं। इसमें बहुत से नए फीचर्स भी। इसी के चलते इस whatsapp इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर हैं। दरअसल, जल्दी में ही एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि Whatsapp में एक नया फीचर आने वाला है जो कि सीधे Instagram या Facebook से आप यहां फोटो लगा सकेंगे।
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर को WhatsApp Beta के Android वर्जन 2.25.21.23 में देखा गया था। इसके साथ ही ये बता दें कि कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स को इस फीचर की सुविधा मिल चुकी हैं। आने वाले कुछ हफ्तों में ये सभी users के लिए उपलब्ध सकरा दिए जाएंगे।
जानें कैसे करेगा काम?

अब WhatsApp यूज़र्स अपनी प्रोफाइल फोटो Instagram या Facebook से सीधे चुन सकेंगे। पहले केवल कैमरा, गैलरी, अवतार या AI इमेज से फोटो लगाई जा सकती थी, लेकिन अब नया विकल्प मिलेगा जिससे यूज़र अपनी Insta या FB प्रोफाइल फोटो को सीधे WhatsApp पर सेट कर सकेंगे न डाउनलोड करना पड़ेगा, न स्क्रीनशॉट।
इसके बारे में जानें ये खास बातें…

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूज़र को Meta Accounts Center के ज़रिए अपने WhatsApp, Facebook और Instagram अकाउंट्स को आपस में लिंक करना होगा। Meta पहले से ही अपने सभी प्लेटफॉर्म्स को जोड़ने पर काम कर रहा है जैसे Instagram स्टोरी को WhatsApp पर शेयर करना या बिज़नेस अकाउंट में WhatsApp बटन जोड़ना।