राम मंदिर में भव्य उद्घाटन समारोह पर WhatsApp दे रहा है ये सुविधा..

Mona Jha
By Mona Jha

Ayodhya News : अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की नई मूर्ति की स्थापना कर दी गई है, इसके अलावा 22 जनवरी को राम मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह होने वाला है, इस बीच WhatsApp भी अपने युर्जस को एक सुविधा दे रहा है। दरअसल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर वाट्सऐप अपनों को ये खूबसूरत स्टीकर भेजने की सुविधा दे रहा है। यहां धनुष के साथ श्रीराम का स्टीकर जय श्री राम और अयोध्या के स्टीकर शामिल हैं। वहीं आज आपको यहां बताने वाले हैं कि ये स्टीकर आपको कहां मिलेंगे और इन्हें कैसे शेयर कर सकते हैं।

Read more : 22 जनवरी को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला..

WhatsApp ने यूजर्स को दिया राम मंदिर से जुड़े स्टीकर..

बता दें कि WhatsApp का इस्तेमाल आज कल सभी करते है, शायद ही कोई ऐसो होगा जो WhatsApp का इस्तेमाल न करता हो। कंपनी आए दिन अपने यूजर्स को नए नए अपडेट देती रहती है। इसी कड़ी में आपको बताते है कि WhatsApp ने खूबसूरत स्टीकर भेजने की सुविधा दे रहा।अगर आप भी भव्य उद्घाटन समारोह के मौके को खास बनाना चाहते हैं तो इन स्टीकर्स को खोजने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है बल्कि कुछ छोटे से स्टेप हैं जो बताए गए तरीके के अनुसार फॉलो करने हैं।

वाट्सऐप ओपन करें और यहां किसी चैट बॉक्स को खोलें।चैट बॉक्स के नीचे स्टीकर का आईकन आएगा। जिस पर क्लिक करना है।इस पर स्टीकर सर्च करने का ऑप्शन आएगा। आप यहां राम मंदिर या श्रीराम से जुड़े स्टीकर खोज सकते हैं और एक दूसरे को शेयर कर सकते हैं।

Read more : आज का राशिफल: 21-january-2024 , aaj-ka-rashifal- 21-01-2024

क्रिएट करने का भी फीचर पेश किया..

हाल ही में वाट्सऐप नेयूजर्स के लिए स्टीकर क्रिएट करने का भी फीचर पेश किया है। इसमें यूजर्स अपने हिसाब से स्टीकर्स को कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

Share This Article
Exit mobile version