WhatsApp New Update: WhatsApp का इस्तेमाल आज कल सभी करते है, शायद ही कोई ऐसो होगा जो WhatsApp का इस्तेमाल न करता हो। वहीं कंपनी आए दिन अपने यूजर्स को नए- नए अपडेट देती रहती है। इसी कड़ी में WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लाया है। आपके जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने एक फीचर रोल ऑउट किया है,इस फीचर की मदद से आप कम्प्यूटर या लैपटॉप पर WhatsApp को लॉक कर सकते हैं, बताते हैं आपको आप इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
Read more : Bigg Boss 17 में टॉप 3 Contestants का हुआ खुलासा…
WhatsApp ने एक नया फीचर रोल आउट किया..
आपको बता दें कि ज्यादातर लोग आजकल ऑनलाइन वर्क करते हैं जिसमें लैपटॉप या कम्पयूटर की जरूरत पड़ती है, जिस में से कुछ लोग लैपटॉप पर WhatsApp वेब को ओपन कर लेते हैं लेकिन अगर कुछ काम से उठाना पड़े तो WhatsApp एप ओपन ही रह जाती है और आपके मैसेज को कोई भी पढ़ सकता है, इसके लिए WhatsApp ने एक नया फीचर रोल आउट किया है, इस फीचर के वजह से WhatsApp को लॉक कर सकते हैं।
Read more : सपा नेता आजम खान को कोर्ट से लगा झटका, अपील हुई खारिज
कैसे करें WhatsApp Lock ..
वहीं सबसे पहले आप अपना WhatsApp वेब को लैपटॉप या कम्प्यूटर में ओपन करें, जिसके बाद सेटिंग्स में जाएं और यहां Privacy का ऑप्शन चुने। नीचे आपको Screen Lock का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर आपको एक पासवर्ड बनाना है। जैसे आप आप पासवर्ड बना लेते हैं तो कहीं पर भी जाते समय WhatsApp Screen Lock करके जा सकते हैं।ऐसे में आपको आपके सिस्टम को Screen Lock करने की जरूरत नहीं होगी और आपका WhatsApp Screen Lock हो जाने से कोई भी आपके मैसेज नहीं पढ़ पाएगा।