Whatsapp Banned: सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप आज के समय का बेहद पसंद किया जाने वाले मैसेजिंग ऐप्स में से एक है.मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप को दुनियाभर में लगभग 2.7 अरब यूजर्स इस्तेमाल करते हैं.हर रोज इस प्लेटफॉर्म पर 100 अरब से भी ज्यादा मैसेज और 10 करोड़ से अधिक वॉयस कॉल्स किए जाते हैं.सिर्फ भारत की बात करें तो इसके 535 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं जिससे इसे व्हाट्सएप का सबसे बड़ा बाजार भी माना जाता है. लेकिन दुनियाभर में कुछ ऐसे देश भी हैं जहां व्हाट्सएप पर प्रतिबंध है? आइए जानते हैं उन देशों के नाम?
Read more: BRICS मंच से भारत को मिला वैश्विक समर्थन.. पहलगाम आतंकी हमले की निंदा में चीन और मुस्लिम देश भी साथ
वो देश जहां WhatsApp पर है प्रतिबंध…
ईरान
ईरान वो देश है जहां व्हाट्सएप पर समय-समय पर रोक लगाई जाती रही है, खासकर उस समय जब राजनीतिक मामलों में कुछ समस्या होती है.दरअसल यह सरकार की रणनीति का एक भाग है जिससे की लोगों की बातचीत और जानकारी के स्रोतों पर नियंत्रण रखा जा सके।
चीन
चीन का कुख्यात “ग्रेट फायरवॉल” विदेशी वेबसाइट्स और ऐप्स पर गहरी निगरानी और नियंत्रण रखने का काम करता है. बता दें कि WhatsApp पर यहां पूरी तरीके से प्रतिबंध है. जिसका मकसद सूचना पर सरकारी नियंत्रण बनाए रखने के साथ-साथ लोकल ऐप WeChat को बढ़ावा देना है।
संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
UAE की बात करें तो यहां पर व्हाट्सएप का टेक्स्ट मैसेजिंग फीचर काम करता है, पर वॉयस और वीडियो कॉलिंग पूरी तरह बैन है. इसकी वजह घरेलू टेलीकॉम कंपनियों के हितों की सुरक्षा करना है।
कतर
कतर में भी व्हाट्सएप कॉलिंग फीचर्स पर रोक है, यहां भी सिर्फ मैसेज भेजने की सुविधा उपलब्ध है।
Read more: WhatsApp 2025: पहली बार मिलेगा लॉगआउट विकल्प, अब बिना डाटा खोए ले सकेंगे ब्रेक
सीरिया
सीरिया की सरकार का इंटरनेट पर सख्त नियंत्रण रहता है. यहां पर भी WhatsApp पर पूरी तरीके से रोक है जिससे जनता तक बाहर की जानकारी पहुंचने से रोक लगाई जा सके।
उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया एक ऐसी जगह है जो कि दुनिया का सबसे सख्त इंटरनेट कंट्रोल वाला देश माना जाता है.यहां पर आम नागरिकों की ग्लोबल इंटरनेट तक पहुंच ही नहीं है साथ ही WhatsApp जैसे ऐप्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।