‘राहुल और अखिलेश जो कहते उसका उल्टा होता है’डुमरियागंज पहुंचे Sanjay Nishad ने विपक्ष पर कसा तंज

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Dumariyaganj: डुमरियागंज लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर तीसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के समर्थन में इटवा विधानसभा के निषाद बाहुल्य क्षेत्र गोनरा में एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण शामिल हुए। दोनों ही मंत्रियों ने भारी संख्या में उपस्थित निषाद समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी द्वारा किए गए निषाद समुदाय के लिए कार्यों का बखान किया और भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के हक़ में कमल का बटन दबाकर बड़ी जीत दिलाने का आह्वान किया।

Read More: मल्लिकार्जुन खड़गे ने अधीर रंजन को सुनाई खरी-खोटी,CM ममता को लेकर Congress में रार!

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल ,भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा और निषाद समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बाद में मीडिया से बात करते हुए मंत्री संजय निषाद ने कहा कि निषादों की आबादी 18 प्रतिशत है ऐसे में मोदी सरकार को छोड़कर किसी ने भी उन्हें उनका उचित स्थान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पहले थाने में गरीब जाते थे तो उनके साथ दुर्व्यवहार होता था लेकिन आज थानों में सीसी टीवी कैमरे लगने के बाद उनके साथ न्याय होता है और उन्हें इज्जत मिलती है. उन्होंने कहा कि आज 80 करोड़ लोग मुफ्त भोजन कर रहे हैं और जो मुफ्त भोजन कर रहे हैं वह कमल को बुला रहे हैं।

‘आज ब्रिटेन का सोना देश में गिरवी रखा’

उन्होंने कहा कि योगी और मोदी की सरकार ने मुफ्त इलाज, मुफ्त मकान दिया आज देश विकसित हो रहा है. संजय निषाद ने कहा कि अब हालात बदल चुके हैं पिछली सरकारों में ब्रिटेन में देश का सोना गिरवी रखा जाता था लेकिन आज ब्रिटेन का सोना देश में गिरवी रखा है। उन्होंने कहा कि पहले लोग त्योहार तलवार से मानते थे आज व्यवहार से मनाते हैं।

Read More: RCB ने CSK को 27 रनों से धोया,प्लेऑफ में पहुंची कोहली की टीम,थाला फैंस का टूटा दिल

‘BJP की बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही’

संजय निषाद ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि राम मंदिर बन गया है और उसके साथ ही निषाद राज का किला भी बन रहा है। अखिलेश और राहुल के 140 सीटों पर भाजपा के सिमटने की बात पर उन्होंने कहा कि राहुल और अखिलेश जो कहते हैं उसका उल्टा होता है और यह अच्छी बात है कि वह 140 का जो आंकड़ा दे रहे हैं. वह उनके लिए है। बसपा सुप्रीमो मायावती के ईवीएम के ऊपर उठाए गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि जब वह जीतती हैं तो ईवीएम की बात नहीं करती और जब हारती हैं तो ईवीएम के गड़बड़ी की बात करने लगती हैं. उन्होंने कहा कि एक बार फिर से केंद्र में भाजपा की बहुत बड़ी बहुमत के साथ-साथ सरकार बनने जा रही है।

Read More: Anantnag में आतंकियों ने टूरिस्ट कपल पर बरसाई गोलियां,BJP नेता को उतारा मौत के घाट

Share This Article
Exit mobile version