Phase 6: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में चल रहा है. आज छठे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. अब बस एक चरण के लिए वोटिंग होनी बाकी है. आज सुबह 7 बजे से ही मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए मतदाता केंद्रों पर पहुंच रहे है. आज छठे चरण की वोटिंग खत्म होते ही 58 सीटों पर 889 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. वोटिंग के लिए 1.14 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि कुल मिलाकर 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. इनमें 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिलाएं और 5120 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
Read More: नौतपा शुरू होते ही मौसम विभाग ने जारी किया लू से बचाव के लिए Red Alert
58 सीटों पर मतदान हो रहा
बताते चले कि छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. दिल्ली की सभी सात सीटों पर भी आज मतदान हो रहा है. अब तक पांच चरणों में कुल 543 सीटों में 428 सीटों पर मतदान हो चुका है. इससे पहले पांचवें चरण में 62.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. पांच चरणों में 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 428 सीटों पर मतदान हुआ है. आज छठे चरण के मतदान के बाद सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी और फिर 4 जून को नतीजे आएंगे.
1 बजे तक 39.13 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 6 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 58 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 39.13 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Read More: कॉमेडियन Munawar Faruqui की तबीयत फिर से खराब,अस्पताल की तस्वीर देखकर फैंस ने जताई चिंता
किस राज्य में कितनी हुई वोटिंग ?
- बिहार 36.48
- हरियाणा 36.48
- जम्मू कश्मीर 35.22
- झारखंड 42.54
- दिल्ली 34.37
- ओडिशा 35.69
- यूपी 37.23
- पश्चिम बंगाल 54.80%
1 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान कहां हुआ ?
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 1 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 54.80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. वहीं, सबसे कम मतदान दिल्ली में दर्ज किया गया, जहां दोपहर 1 बजे तक 34.37 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोटिंग की है. दिल्ली की सभी सातों सीटों की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट पर 37.31, उत्तर पश्चिम दिल्ली में 35.72, पूर्वी दिल्ली में 34.24, पश्चिम दिल्ली में 34.12, दक्षिण दिल्ली में 33.49, नई दिल्ली में 31.66 और चांदनी चौक में 32.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने किया मतदान
आपको बता दे कि, भाजपा नेता और 33 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे अमीर भारतीय महिला सावित्री जिंदल (74) ने शनिवार को हरियाणा में गृहनगर हिसार में वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में देश ने तेज गति से विकास किया है. सावित्री जिंदल ने विश्वास जताया कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाएंगे.
अग्निमित्रा पॉल ने लगाए ये आरोप
मिदनापुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया कि भाजपा के पोलिंग एजेंटों को केशियारी में मतदान केंद्रों के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. उन्होंने वहां मौजूद केंद्रीय बल के जवानों से पूछा- क्या आप नहीं देख रहे कि हमारी पार्टी के पोलिंग एजेंट को यहां से बाहर भेज दिया गया है? आप पश्चिम बंगाल पुलिस को मतदान केंद्र के अंदर क्यों आने दे रहे हैं?
Read More: Lucknow में बदमाशों की पुलिस को चुनौती,पूर्व IAS के घर पर लूट के बाद की पत्नी की हत्या