चौथे चरण में 10 राज्यों में अभी तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान ? देखें यहां..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Phase 4 Election: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है,शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हो जाएगी.इसी के साथ 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर आज मतदान समपन्न हो जाएगा. आज के चरण में आंध्र प्रदेश की 25, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ और महाराष्ट्र की 11 सीटों पर मतदान जारी है. इसके अलावा ओडिशा की चार, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर भी वोटिंग चल रही है.

Read More: क्या PoK होगा पाकिस्तान से अनकंट्रोल?हिंसक प्रदर्शन के हालात पर PM शहबाज शरीफ ने जताई चिंता

सुबह 11 बजे तक कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान

  • आंध्र प्रदेश 23.10%
  • बिहार 22.54
  • जम्मू और कश्मीर 14.94%
  • झारखंड 27.40%
  • मध्य प्रदेश 32.38%
  • महाराष्ट्र 17.51%
  • ओडिशा 23.28%
  • तेलंगाना 24.31%
  • उत्तर प्रदेश 27.12%
  • पश्चिम बंगाल 32.78%

यूपी में 11 बजे तक 27.12 फीसदी मतदान

बताते चले कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के साथ ही ददरौल विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच निर्वाचन क्षेत्र के 2,47,47,027 मतदाता 130 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, इनमें 16 महिलाएं शामिल हैं.

Read More: कन्नौज के रण में अखिलेश बचा पाएंगे सियासी किला या फिर सुब्रत पाठक मारेंगे बाजी ?

यूपी में कितने प्रतिशत हुआ मतदान ?

  • अकबरपुर लोकसभा सीट पर 25.60 फीसदी मतदान
  • इटावा लोकसभा सीट पर 24.68 प्रतिशत वोटिंग
  • उन्नाव सीट पर 27.09 फीसदी मतदान
  • कन्नौज लोकसभा सीट पर 29.90 प्रतिशत वोटिंग
  • कानपुर लोकसभा सीट पर 21.36 फीसदी मतदान
  • खीरी लोकसभा सीट पर 29.20 प्रतिशत वोटिंग
  • धौरहरा लोकसभा सीट पर 29.79 फीसदी मतदान
  • फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर 27.88 प्रतिशत वोटिंग
  • बहराइच लोकसभा सीट पर 28.63 फीसदी मतदान
  • मिश्रिख लोकसभा सीट पर 27.03 प्रतिशत वोटिंग
  • शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर 28.05 फीसदी मतदान
  • सीतापुर लोकसभा सीट पर 29.29 प्रतिशत वोटिंग
  • हरदोई लोकसभा सीट पर 27.12 फीसदी मतदान

8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाता

बताते चले कि इस चरण में 19 लाख से भी अधिक मतदाता अधिकारी 1.92 लाख मतदाता केंद्रों पर 17.17 करोड़ से अधिक मतदाताओं का स्वागत कर रहे है. आज के चरण में 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे. चरण 4 के लिए 85+ वर्ष के 12.49 लाख से अधिक और 19.99 लाख PwD मतदाता हैं, जिन्हें अपने घर से आराम से मतदान करने का विकल्प दिया गया है.

इन दिग्गजों की किस्मत EVM में होगी कैद

  • अखिलेश यादव – उत्तर प्रदेश में कन्नौज निर्वाचन क्षेत्र
  • महुआ मोइत्रा – पश्चिम बंगाल का कृष्णानगर
  • अधीर रंजन चौधरी- बहरामपुर, पश्चिम बंगाल
  • गिरिराज सिंह- बिहार का बेगुसराय
  • वाईएस शर्मिला- आंध्र प्रदेश का कडप्पा
  • अर्जुन मुंडा – झारखंड में खूंटी निर्वाचन क्षेत्र
  • शत्रुघ्न सिन्हा – पश्चिम बंगाल का आसनसोल
  • असदुद्दीन ओवैसी – तेलंगाना का हैदराबाद

Read More: 10 राज्य,96 सीटों पर चौथे चरण का चुनाव,इन दिग्गजों ने किया मतदान..

Share This Article
Exit mobile version