बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के ऊपर उनके बांद्रा स्थित फ्लैट पर हुमले के बाद मुंबई पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है इस बीच मुंबई पुलिस ने एक्टर के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी की एक तस्वीर जारी कर दी है जिसके आधार पर माना जा रहा है कि,यही वह आरोपी है जिसमें देर रात सैफ अली खान के ऊपर चोरी के मकसद से जानलेवा हमला किया।हालांकि इस तस्वीर में कितनी सच्चाई है इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि आरोपी को लेकर अबतक मुंबई पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं सामने आया है।यहां हम आपको बता दें कि,मुंबई पुलिस ने जिस तकनीक की मदद से आरोपी की पहचान की है उसे टेक्नीकल भाषा में मोबाइल डंप डेटा कहते हैं जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं।
Read More:Saif Ali Khan: अभिनेताओं ने क्यों नहीं दी सैफ अली खान को सहानुभूति? बॉलीवुड रहा मौन…..
क्या होता है मोबाइल डंप डेटा?
मोबाइल डंप डेटा (Mobile Dump Data) से मतलब उस डेटा से है जिसे मोबाइल फोन या सेल टावर से निकाला जाता है।यह डेटा डिवाइस की पूरी जानकारी और गतिविधियों का विस्तृत रिकॉर्ड हो सकता है।जैसे-संदेश, कॉल लॉग्स, संपर्क, ऐप्स, इंस्टॉल किए गए डेटा और अन्य व्यक्तिगत जानकारी। इसे आमतौर पर किसी भी कारण से निकाला जा सकता है, जैसे तकनीकी जांच, डिजिटल फोरेंसिक्स, डिवाइस की मरम्मत या डेटा रिकवरी या फिर किसी व्यक्ति या संगठन द्वारा निगरानी और जांच के लिए।
Read More:saif ali khan attacked: सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, हाउस हेल्पर ने पुलिस को दी पूरी जानकारी..
सेल टावर की मदद से एक्टिव नंबर की मिल जाती है सारी जानकारी
मोबाइल डंप डेटा के आधार पर पुलिस यह पता कर सकती है कि,वारदात के समय कौन सा मोबाइल यूजर कहां पर मौजूद था।एक्टर सैफ अली खान हमले मामले में भी पुलिस ने इसका इस्तेमाल किया है।जिस समय एक्टर के ऊपर हमला हुआ पुलिस ने डंप डेटा के आधार पर पता लगाया कि,सेल टावर से कौन-कौन से मोबाइल नंबर कनेक्टेड थे इसकी जांच के लिए सेल टावर डंप एनालिसिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है।
Read More:Saif Ali Khan के ऊपर हुए जानलेवा हमले पर राजनीतिक हस्तियों ने जताई चिंता,फडणवीस सरकार पर कांग्रेस सांसद ने उठाए सवाल
IMEI नंबर IP एड्रेस समेत तमाम जानकारियों की मिलती है जानकारी
मोबाइल डंप डेटा की मदद से पुलिस को यह जानने में आसानी होती है एक टावर से वारदात वाली जगह पर कितने मोबाइल फोन कनेक्ट हैं इससे उन सभी मोबाइल फोन की पुलिस को तमाम डिटेल्स जैसे-IMEI नंबर,IP एड्रेस,MAC Address और लोकेशन सहित तमाम जानकारियां मिल जाती हैं।मोबाइल डंप डेटा का उपयोग डिजिटल फॉरेंसिक में डेटा रिकवरी के लिए किया जाता है अगर अपराध में मोबाइल फोन का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा डेटा रिकवरी के लिए इस तकनीक का उपयोग किया जाता है।कभी-कभी डंप डेटा का उपयोग कस्टम ROM या सॉफ्टवेयर डेवलप के लिए किया जाता है।