लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का क्या है मास्टर प्लान? पार्टी ने किए कई बड़े ऐलान

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव आने से पहले भाजपा अपना मास्टर प्लान बनाने में जुट गई है। भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर 50 फीसदी वोट शेयर हासिल करने का टारगेट रखा है। जिसके तहत भाजपा पार्टी में नए वोटर्स जोड़ने के लिए पूरे देश में अभियान चलाएगी।

read more: ताइवान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों में मची अफरा तफरी

गृह मंत्री ने जीत का अंतर सुनिश्चित करने की बात कही

सिर्फ इसी से नहीं बल्कि 15 जनवरी के बाद बीजेपी क्लस्टर मीटिंग शुरू करेगी और युवा मोर्चा देशभर में 24 जनवरी से 5000 सम्मेलन आयोजित करेगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बैठक में सभी अधिकारियों से लोकसभा चुनाव में जीत का अंतर सुनिश्चित करने की बात कही है। इसके साथ ही देशभर की सभी लोकसभा को क्लस्टर में बांटा जाएगा और क्लस्टर मीटिंग होगी। इनमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

राम मंदिर की तैयारियों को लेकर अभियान चलाएगी

भाजपा की इस बैठक से सभी विपक्षी दलों के बीच चर्चा तेज हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में कहा गया कि, पार्टी के नेताओं को इस बात का इंतजार नहीं करना चाहिए कि कब उम्मीदवारों की लिस्ट का एलान होगा, बल्कि तैयारी अभी से ही शुरू कर देनी चाहिए। इसके साथ ही बीजेपी 1 जनवरी से राम मंदिर की तैयारियों को लेकर एक अभियान चलाने जा रही है, जिसके चलते पार्टी कार्यकर्ता गांव में घर-घर जाकर 10 करोड़ परिवारों को राम मंदिर के दिया प्रकाश कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह ने पदाधिकारियों को किया संबोधित

वहीं सूत्रों के हवाले से पता चला कि, बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्षों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पार्टी का प्रदर्शन ऐसा होना चाहिए कि विपक्ष ‘स्तब्ध’ हो जाए। बीजेपी ने पिछले आम चुनावों में 543 सदस्यीय लोकसभा में से 303 सीटें जीती थीं. अमित शाह ने हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन की सराहना भी की।

read more: एक बार फिर विवादों में एल्विश…

Share This Article
Exit mobile version