मैनपुरी पहुंची डिंपल यादव ने कहा कि स्वामीप्रसाद मौर्य के बयान उनके निजी विचार हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि सपा सब धर्मों को लेकर चलती है और आगे कहा कि समाजवादी पार्टी को सभी का साथ मिल रहा है।

UP Politics: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में घिरोर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद डिंपल यादव पहुंची। यहां उन्होनें भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के राज में प्रदेश का विकास नहीं हो रहा। बेरोजगारी बढ़ रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। बता दे कि मैनपुरी में घिरोर क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुची थी। यहां उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी धर्मों और सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। समाजवादी पार्टी को सभी का साथ मिल रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को लेकर कहा कि वह उनके खुद के विचार है। समाजवादी पार्टी के विचार नहीं हैं। उनको गलत बयानों को लेकर फंसाया जाता है।
सरकार शहीदों का सम्मान नहीं करती…

उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के नाम पर प्रदेश पिछड़ रहा है। किसान परेशान हैं, नौकरियों के मामले में भी प्रदेश पीछे है। युवा परेशान हैं, नौकरियां नहीं हैं। हर जगह बेरोजगार युवाओं की फौज दिखाई दे रही है। यह सरकार शहीदों का सम्मान नहीं करती है। अग्निवीर योजना में भी खास नहीं है। रेलवे, शिक्षा आदि विभागों में नौकरियां ही नहीं है, युवाओं की आशाओं को समाप्त किया जा रहा है।
Read more: दिल्ली के स्कूलों में बढ़ाई गई सर्दी की छुट्टियां…
बच्चों की शिक्षा उपलब्ध नहीं हो पा रही…

हंगाई और बेरोजगारी पर सवाल उठाते हुए सपा सांसद ने आगे कहा, “महंगाई इतनी बढ़ रही है, जहां पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं, बच्चों की शिक्षा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। तो गांव-गांव जा रहे हैं अच्छा है। इन मूलभूत सुविधाओं, जो जनता को मिलनी चाहिए। जिसकी वजह से वो सरकार में हैं. उनका धर्म है इस समय कि लगातार लोगों को सुविधाएं और नौकरी दें। खुशहाली का वातावरण बनाएं, प्रदेश में जो होना चाहिए। मुझे लगता है कि वो पुनर्विचार करेंगे। सही मायने में वो देश को प्रगति के रास्ते पर लेकर जाएंगे।”
रामचरितमानस पाठ पर डिंपल का बयान…

इससे पहले डिंपल ने अपने संसदीय क्षेत्र में कई मुद्दों पर मीडिया के सवालों का जवाब दिया। सनातन धर्म और रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान, यूपी में बीजेपी द्वारा रामचरितमानस और सुंदरकांड का पाठ जैसे मुद्दों पर डिंपल यादव ने कहा, मुझे लगता है, कि सत्ता में बैठी बीजेपी को लोगों की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए।