राममंदिर को लेकर क्या बोल गए कांग्रेस नेता? कहा- ‘तंबू में रखी दो गुड़ियों..

Mona Jha
By Mona Jha

Ayodhya News : 550 साल बाद आज रामलला उस जगह पर विराजमान होंगे जहां उनके दर्शन की आभिलाषा हर रामभक्त को थी। अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में आज रामलला की नई मूर्ति की स्थापना कर दी जाएगी, इसके अलावा 22 जनवरी को राम मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह होने वाला है,जिसको लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा आए दिन रामलला के विराजमान होने पर कोई न कोई बड़ा बयान सामने आता रहता है,इस बीच कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता राजन्ना ने राम मंदिर को लेकर एक विवादित बयान दिया है। इस बयान के वजह से सियासत तेज हो गई है।

Read more :‘मणिपुर में सिविल वॉर का माहौल बना हुआ,लेकिन PM नहीं गए’ Rahul gandhi का वार!

“भाजपा भगवान राम के नाम पर लोगों को धोखा दे रही है”-कांग्रेस नेता

दरअसल कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता केएन राजन्ना का आया है, उन्होंने कहा कि – “भाजपा भगवान राम के नाम पर लोगों को धोखा दे रही है, उन्होंने वहां रखी भगवान की तुलना ‘तंबू में रखी दो गुड़ियों’ से की है।”कांग्रेस नेता कहा कि- ” राम मंदिर का इतिहास हजारों साल पुराना है, ये पवित्र स्थान है, लेकिन अब भाजपा चुनावों के लिए मंदिर बना रही है, भाजपा लोगों को धोखा दे रही है, उनका कहना है की वो वहां गए थे।

जब बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया था, तभी एक तंबू में दो गुड़िया रखी गईं थीं, जिसे बाद में ये लोग भगवान राम कहने लगे,इसके अलावा केएन राजन्ना ने आगे कहा कि – ‘जब हम घर पर राम मंदिर जाते हैं, तो एक कंपन सा महसूस होता है, जिसे कोई भी महसूस कर सकता है, मगर अयोध्या में आने के बाद मुझे ऐसा कुछ भी महसूस नहीं हुआ, यह टूरिंग टॉकीज में गुड़िया की तरह था।

Read more :MP के CM Mohan Yadav इंदौर पहुंचे, रोड शो में दिखा दिवाली जैसा नजारा,जमकर हुआ स्वागत

अपने बयान पर सफाई भी दी..

लेकिन बाद में राजन्ना ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि – “मैंने आप सभी से ऐसा इसलिए कहा कि तंबू में गुड़िया रखी हुई थीं क्योंकि अभी तक मैंने नहीं देखा कि वहां क्या है, एक बार मैं जाऊंगा तो देखूंगा और आपको बताऊंगा कि वहां क्या है।”

Read more :‘मणिपुर में सिविल वॉर का माहौल बना हुआ,लेकिन PM नहीं गए’ Rahul gandhi का वार!

“प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता आएं”

विवादित बयान देने के बाद विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि- ” ऐसे बयान कांग्रेस पार्टी की हताशा और निराशा के कारण आए हैं, फिर भी वो चाहते हैं कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता आएं।”उनका कहना है कि जहां भगवान राम का जन्म हुआ था, यानी बीच के गुंबद के नीचे जो निशान है, वह रामजन्मभूमि है, रामलला वहीं गर्भगृह में विराजमान होंगे, किसी भी तरह के झूठे प्रचार से विचलित होने की जरूरत नहीं है।”

Share This Article
Exit mobile version