West Bengal: बीरभूम की कोयला खदान में जोरदार विस्फोट; 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत, कई घायल

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
West Bengal

West Bengal Coal Mines Blast: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम जिले (Birbhum) में एक बड़े हादसे ने हड़कंप मचा दिया है। जिले के लोकपुर थाना क्षेत्र स्थित एक कोयला खदान (Coal Mines Blast) में हुए जबरदस्त विस्फोट से सात मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। धमाके की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन बचाव और राहत कार्य तेजी से जारी है।

Read more: Deoria Police Encounter: छात्राओं से छेड़खानी करने वाले शोहदों का एनकाउंटर, पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

धमाके से खदान में मचा हड़कंप

घटना सोमवार को हुई जब गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (GMPL) के अंतर्गत इस कोयला खदान में कोयला क्रशिंग (Coal Crushing) के दौरान जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट इतना भयानक था कि कई मजदूरों के शव क्षत-विक्षत हो गए और दूर जाकर गिरे। मौके पर काम कर रहे मजदूरों के बीच भगदड़ मच गई, और जी.एम.पी.एल. के कई अधिकारी और कर्मचारी हादसे के तुरंत बाद वहां से भाग खड़े हुए। स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और राहत कार्य में जुटे हुए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा चुका है, जबकि घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

Read more; Ratan Tata की तबीयत को लेकर फैली अफवाहें निराधार, हेल्थ चेकअप के लिए गए थे हॉस्पिटल…खुद दी जानकारी

धमाके की गूंज से दहशत में लोग

धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि आस-पास के इलाकों में भी हड़कंप मच गया। लोकपुर थाना क्षेत्र के वडुलिया गांव में स्थित इस खदान में हुए विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया। मौके पर पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम और सख्त कर दिए हैं, ताकि और कोई हादसा न हो।

Read more: Lucknow में बनेगा उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एजुकेशन हब, दुबई और कतर की तर्ज पर तैयार होगा शैक्षिक क्षेत्र

घटना की जांच शुरू

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, कोयला क्रशिंग के दौरान यह विस्फोट हुआ, लेकिन हादसे के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस और प्रशासन की टीम मामले की जांच कर रही है। विस्फोट के पीछे सुरक्षा मानकों की अनदेखी या लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। इस बीच, स्थानीय विधायक भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

Read more: Lucknow Crime: डिलीवरी बॉय हत्या मामले में हुआ चौंका देने वाला खुलासा, Flipkart कंपनी में ही काम करता था कातिल

परिजनों से कर रहे संपर्क, सहायता का दिया आश्वासन

पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों की पहचान की जा रही है और उनसे संपर्क साधा जा रहा है। इस दुखद घटना से प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है। प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए फौरन राहत कार्यों को तेज कर दिया है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि खदान में फंसे अन्य मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए। पुलिस विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।

Read more: Lucknow News: अब यूपी में “नो नसरल्लाह, नो हिजबुल्लाह”, Hezbollah चीफ का समर्थन करने वालों को CM योगी का सख्त संदेश

Share This Article
Exit mobile version