Jharkhand elections 2024: झारखंड (Jharkhand) में पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले ईडी ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों (Bangladeshi intruders) की धरपकड़ के लिए झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई जगह एकसाथ छापेमारी की है मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दोनों राज्यों की कुल 17 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है।बताया जा रहा है कि,ईडी की ओर से यह छापेमारी बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में आज सुबह से पश्चिम बंगाल के अलावा चुनावी राज्य झारखंड में छापेमारी की जा रही है।
Read More: Shahrukh Khan को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, अब कोर्ट में होगी पेशी…खुलेंगे कई बड़े राज?
झारखंड और पश्चिम बंगाल में ED की छापेमारी
आपको बता दें कि,13 और 20 नवंबर को झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं उससे पहले झारखंड सरकार पर बीजेपी नेताओं की ओर से यह आरोप है कि,बड़ी संख्या में झारखंड (Jharkhand) में बांग्लादेश से घुसपैठियों को बुलाया गया है इसके पीछे पैसों के लेनदेन की भी बात कही जा रही है। बीजेपी की ओर से सांसद निशिकांत दुबे पहले से इस मुद्दे को उठाते रहे हैं जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड चुनाव प्रभारी हिंमत बिस्वा सरमा ने भी अपनी चुनावी जनसभाओं में झारखंड में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था।
मतदान से एक दिन पहले एक दर्जन से अधिक जगहों पर पड़ी रेड
बीजेपी नेताओं का आरोप है कि,चुनाव में वोट डलवाने के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) से बड़ी संख्या में अवैध घुसपैठियों को पनाह दी गई है इसमें राज्य सरकार भी शामिल है इसी आशंका में पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले झारखंड (Jharkhand) की कई अलग-अलग जगहों पर ईडी की ओर से छापेमारी की गई है।13 नवंबर को राज्य की 43 सीटों पर पहले चरण का मतदान होना है उससे पहले बीजेपी से लेकर कांग्रेस और जेएमएम नेताओं ने जनसभाएं कर एक-दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप लगाए सोमवार को पहले चरण के लिए प्रचार थम जाने के अगले ही दिन ईडी की ओर से की गई इस छापेमारी पर हालांकि अब तक विपक्ष के किसी नेता का बयान सामने नहीं आया है।
JMM नेता गणेश चौधरी के घर पर भी पड़ चुकी रेड
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की ओर से यह कार्रवाई रांची पुलिस की ओर से जून में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई है वहीं इससे पहले 9 नवंबर को इनकम टैक्स की ओर से जेएमएम नेता गणेश चौधरी के आवास पर छापेमारी की गई थी जिसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी और जेएमएम नेता कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने बीजेपी पर हमला बोला और इसका आरोप चंपई सोरेन पर लगाते हुए कहा,इनकम टैक्स (Income Tax department) की ओर से यह छापेमारी चंपई सोरेन के कहने पर की गई है।
Read More: UPPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर हंगामा, छात्रों की मांग पर केशव मौर्य का बड़ा बयान….