वेलनेस सेंटर पर ताला, पीएचसी से डॉक्टर नदारद…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

लखनऊ संवाददाता- Mohd kaleem…

लखनऊ: डेंगू, मलेरिया और बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद भी स्वास्थ्य विभाग निष्क्रिय बैठा हुआ है। हालत यह है कि पीएचसी में समय से डॉक्टर नहीं पहुंच रहे हैं तो वेलनेस सेंटरों पर ताला लटका हुआ है। फैजुल्लागंज में स्थानीय लोगों ने पीएचसी में डॉक्टर मौजूद न होने और वेलनेस सेंटर पर ताला लगा होने पर विरोध जताया। साथ ही ट्वीट कर स्वास्थ्य विभाग, सीएमओ को सचेत किया।

कूड़ा पड़ा था, भीषण गंदगी थी…

फैजुल्लागंज की सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी स्थानीय लोगों के साथ बुधवार सुबह नौ बजे के बाद फैजुल्लागंज में डुडौली पीएचसी पहुंचीं। स्थानीय लोगों ने पीएचसी में अंदर दाखिल होने से पहले ही वीडियो बनाना शुरू किया। पीएचसी में कूड़ा पड़ा था, भीषण गंदगी थी। पीएचसी में डॉक्टर व स्टाफ नदारद मिले। स्थानीय वेलनेस सेंटर में तो ताला लगा हुआ था। मरीज व तीमारदार बाहर बैठे मिले।

सीएमओ कार्यालय की ओर से एमएमयू तैनात…

ममता त्रिपाठी ने कहा कि सीएमओ कार्यालय की ओर से एमएमयू तैनात की जाती है, लेकिन स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम व आशा द्वारा लोगों को सूचना न देने से वह इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। किसी को पता ही नहीं चल पाता है कि मोबाइल मेडिकल यूनिट किस जगह पर है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी के साथ बीएमएसएस महासचिव पुष्पेंद्र शुक्ला, उपाध्यक्ष आशा मौर्या, वार्ड अध्यक्ष अमित शुक्ला, अभिषेक मिश्र, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष राम विलास शर्मा, दुर्गा वाहिनी की उपाध्यक्ष दलजीत कौर आदि रहे।

Share This Article
Exit mobile version