Wedding Location: हर कोई चाहता है कि उसके जिंदगी का शादी जैसा खूबसूरत चीज़ किसी ऐसी लोकेशन पर हो जो कि यादगार हो जाए।अगर आप भी अपनी शादी को लेकर excited है, और चाहते हैं कि आपके शादी की सारी रस्मों में धूम मच जाएं तो यहां आपके लिए कुछ खूबसूरत लोकेशन हैं जहां आपकी शादी के फेरे आपके लिए यादें बना देंगी। आइए जानते हैं कि भारत की 5 सबसे ज्यादा खूबसूरती भरी जगह जहां आप शादी का मंडप सजा सकते हैं।
Read more: Amit Shah In Lok Sabha: सुनो-सुनो, सुनना पड़ेगा… लोकसभा में विपक्ष पर जमकर गरजे अमित शाह
क्या हैं वो बेहतरीन लोकेशन…
गोवा (Goa)

अगर आप चाहते हैं कि आप भी पानी की खूबसूरत लहरों के साथ आपकी शादी हो तो या फिर खुले आसमान के नीचे आपका शहरा सजें और आप अपने जीवन की शुरुआत नेचुरल तरीके से कर सकें तो गोवा पालोलेम, वागाटोर और कैंडोलिम के बीच पर शादी करना आपके लिए बेहतरीन तरीका हो सकता है। इसके साथ ही आपको लाइव म्यूज़िक, सी-फूड और पार्टी वाइब्स से ये जगह और भी शानदार हो जाएगी।
केरल( Kerala)

वहीं दूसरी तरफ केरल की बात करें तो ये जगह बैकवॉटर और हाउसबोट वेडिंग के लिए बहुत ही फेमस मानी जाती है। यहां पर शादी करने की खूबसूरती ये होगी कि लोकेशन में नारियल के पेड़, सादगी के साथ नेचर से जुड़ी हुई चीजें यहां आपको महसूस होंगी। अगर आप चाहते हैं कि आपकी शादी में simplicity दिखे तो आप यहां अपने जीवन की शुरुआत कर सकते हैं।
अंडमान और निकोबार( Andaman and Nicobar)

आपको बता दें कि, अंडमान और निकोबार में शादी करना आपके लिए एक अच्छा decision हो सकता है। क्योंकि यहां कि हैवलॉक आइलैंड और नील आइलैंड जैसे द्वीप के साथ सफेद रेत, शानदार सनसेट आपके दिन को और भी यादगार बना देगा।
मसूरी ( Mussoorie)

अगर आपको पहाड़ो से बेहद ज्यादा लगाव है और आप चाहते हैं कि आपके नई जर्नी की शुरुआत आप मसूरी से कर सकते हैं। यहां पर सावॉय होटल और जे डब्ल्यू मेरियट जैसी जगह आपके लिए ठंडी हवाओं के साथ अच्छा फील लगाएगा।