17 जुलाई को मनाया जाता है World Emoji Day  

‘इमोजी’ शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है

जिसमें ‘ई’ का मतलब है फोटो या चित्र और ‘मोजी’ का मतलब है कैरेक्टर

इमोजी का आविष्कार साल 1999 में हुआ था और इसे जापान में बनाया गया था

इमोजी के जरिए लोग शॉर्टकट तरीके से अपनी बात दूसरों तक पहुंचा सकते हैं

इमोजीपीडिया के फाउंडर जेरेमी बर्ज ने 2014 में World Emoji Day इसकी शुरुआत की थी

साल 2012-2013 में इमोजी इतना पॉपुलर हुआ कि अगस्त 2013 में Emoji शब्द को ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में शामिल किया गया

ऑनलाइन रहने वाले तकरीबन 92 प्रतिशत लोग इमोजी का इस्तेमाल करते हैं

Diabetes के मरीज भूलकर भी न करें इन्हें डाइट में शामिल