नाखूनों पर दिखने लगे है सफेद दाग...जाने इसके साइड इफेक्ट
सबसे आम कारणों में से एक है शरीर में जिंक, कैल्शियम या विटामिन B12 की कमी.
अगर नाखूनों पर चोट लगी हो तो भी सफेद दाग दिखाई दे सकते हैं.
नाखूनों पर इस्तेमाल किए गए उत्पादों, जैसे नेल पॉलिश, रिमूवर या अन्य सौंदर्य उत्पादों से एलर्जी भी सफेद दाग का कारण बन सकती है.
कभी-कभी फंगल संक्रमण नाखूनों को प्रभावित कर सकता है और सफेद दागों की समस्या उत्पन्न कर सकता है.
गर सफेद दागों का आकार बढ़ता है या लगातार बने रहते हैं, तो यह लिवर की समस्या, किडनी की समस्या, या आंतरिक रोगों का संकेत हो सकता है.
ज़्यादा या गलत तरीके से मैनीक्योर कराने से भी नाखूनों को नुकसान हो सकता है, जिससे सफेद धब्बे आ सकते हैं.
अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आपको रखना होगा खास ध्यान....
Learn more