1 अप्रैल से हो रहे हैं, एटीएम, UPI के साथ और भी कई चीजों में ये खास बदलाव
1 अप्रैल 2025 यानी नए वित्त वर्ष का पहला दिन
आज के दिन ही आम बजट की घोषणाएं भी लागू हुई
टैक्स, बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, जमा, बचत और जीएसटी से जुड़े कई नियमों में हुए संशोधन आज से लागू हो गए हैं...
19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 41 रुपये की कटौती की गई है
अब पीएफ का एडवांस क्लेम की सीमा 5 लाख रुपये तक होगी..
बीमारी और अस्पताल के साथ-साथ अब शिक्षा और घर खरीदने के लिए भी ऑटो-क्लेम सुविधा मिलेगी..
ईपीएफओ के अनुसार, 95 फीसदी क्लेम अब ऑटो-प्रोसेस होंगे, जिससे करोड़ों कर्मचारियों को तुरंत पैसा मिलेगा...
12 लाख की सालाना आय पर अब नहीं देना होगा कोई टैक्स...