मांग में सिंदूर, बालों में गजरा, सुर्ख लाल साड़ी पहने पति जहीर संग पार्टी में पहुंचीं सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने करीब 7 साल तक डेटिंग करने के बाद 23 जून को शादी के बंधन में बंध गए
दोनों पति-पत्नी के तौर पर पहुंचे. फोटोज में सोनाक्षी सिन्हा मांग में सिंदूर और बालों में गजरा लगाए नजर आ रही हैं
जहीर इकबाल से शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा पहली बार लाल रंग की रेशम की साड़ी में नजर आईं
सोने का खूबसूरत हार, मैचिंग ड्रॉप इयररिंग्स और लाल चूड़ियां पहनी हुई थीं, उनके बालों का जूड़ा गजरे से सजा हुआ है
सोनाक्षी आईलाइनर और ब्लश पिंक लिप कलर के साथ अपने खास दिन पर बेहद खुश दिख रही हैं. उन्होंने सिन्दूर भी लगाया और जहीर को अपने करीब रखा. दूल्हे ने सफेद कुर्ते से अपने लुक को कंप्लीट किया. वे शादी के रिसेप्शन में खुशी-खुशी पति-पत्नी के रूप में सामने आए.
सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि उन्होंने सात साल पहले आज ही के दिन जहीर इकबाल के लिए प्यार महसूस किया था. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'सात साल पहले (23.06.2017) हमने एक-दूसरे की आंखों में प्यार को शुद्ध रूप में देखा था.'
चिकन करी ही नहीं, इससे बनी ये डिशेज भी हैं बेहद लाजवाब,