राधिका अंबानी ने शुभ आशीर्वाद सेरेमनी पर पहना बेहद खास लहंगा
राधिका ने शादी के बाद पहले फंक्शन के लिए गुलाबी रंग का पेंटिंग वाला लहंगा पहना
इसे अबू जानी संदीप खोसला, रिया कपूर और आर्टिस्ट और मूर्तिकार जयश्री बर्मन ने मिलकर तैयार किया है
इस लहंगे पर 12 पैनलों को एक खास इटावियन कैनवास पर हाथ से पेंट किया गया है
राधिका के लहंगे पर मानव आकृतियां बनी हैं जो उनके और अनंत के प्यार और शादी की कहानी कहती हैं
इस लहंगे पर असली सोने की जरदोजी की कढ़ाई की गई है
अपने लुक को राधिका ने ग्रीन एम्राल्ड जूलरी के साथ कंपलीट किया
राधिका ने जूड़ा पर खास तरह के फूल लगाए गए हैं
जानिए अंबानी से पहले किन सेलेब्स ने शादी में पानी की तरह बहाया पैसा
Learn more