मानसून में जरुर ट्राई करे ये स्वादिष्ट व्यंजन

मॉनसून के दौरान  पकोड़े और एक कप चाय का कॉम्बो मन को मोह लेने वाला होता है

आप प्याज के पकोड़े, आलू के पकोड़े, फूलगोभी के पकोड़े और पनीर के पकोड़े में से अपनी पसंद के चुन सकते हैं

मानसून में समोसा खाने का अलग ही मजा  है

गरमा गरम पतली जलेबियां मानसून में स्वादिष्ट नहीं बल्कि बहुत ज्यादा स्वादिष्ट लगती हैं

हाथ में मसाला चाय का प्याला लेकर अपने पसंदीदा म्यूजिक ट्रैक को सुनते हुए, छत पर बैठकर बारिश की बूंदों का आनंद लेने से बेहतर क्या हो सकता है

बारिश में बैठ कर वड़ा पाव खाने का मज़ा ही कुछ  होता है

अगर आपको मसालेदार खाना पसंद है और अगर आप कुछ बनाना भी नहीं जानते हैं, तो भुट्टे  से अच्छा विकल्प कुछ नहीं हो सकता

कैसे करे डेंगू और मलेरिया से बचाव