आम कच्चा हो या पका हुआ, गर्मियों में इसकी मदद से कई चीजें बनाई जा सकती हैं। लंच या डिनर में कुछ हल्का खाने का मन हो, तो मैंगो राइस परफेक्ट ऑप्शन है। इसके लिए सिर्फ आपको आम का गूदा और उबले हुए चावलों की जरूरत है।
गर्मियों में ग्रीन कोरिएंडर राइस भी आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं। इन्हें लंच से लेकर डिनर तक में आसानी से शामिल किया जा सकता है। इसे बनाने के लिए हरा धनिया, शिमला मिर्च, पुदीना के पत्ते और दही की जरूरत होती है। स्वाद ऐसा है कि इसके साथ आपको किसी चटनी या सब्जी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी
गर्मियों में दही, न सिर्फ पाचन को बेहतर बनाता है, बल्कि शरीर को भी ठंडा रखता है। लाइट फूड के तौर पर दही चावल भी एकदम बेस्ट हैं, जो खाने में बहुत टेस्टी लगते हैं और दिल को खुश कर देते हैं।
गर्मियों में पुदीना हर घर में मिल जाता है। खानपान में इन दिनों इसका इस्तेमाल खूब किया जाता है। बता दें, पुदीना डालकर बनाए गए चावल यानी मिंट राइस न सिर्फ स्वाद, बल्कि सेहत के लिहाज से भी काफी बढ़िया होते हैं। यकीन मानिए, एक बार इन्हें खाने के बाद आप भी इन्हें बार-बार बनाने लगेंगे