10 मिनट में बनाएं होटल जैसी पनीर..

करीब 300 ग्राम पनीर 2 मीडियम शिमला मिर्च 1 बड़ा प्याज हरी मिर्च और हरी प्याज 1 टमाचर 3-4 कली लहसुन बहुत थोड़ी अदरक

सामग्री

White Scribbled Underline

शिमला मिर्च, प्याज और पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लें और हरी प्याज को बारी काट लें

पैन में 2 चम्मच तेल डालकर पहले प्याज, शिमला मिर्च और हरी प्याज को हल्का फ्राई कर ले

पैन में 1 चम्मच तेल और डालकर पनीर को भी हल्का फ्राई कर लें

कड़ाही में 2 चम्मच तेल डालकर इसमें बारीक कटा लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डाल दें। अब इसमें टमाटर डाल दें

अब 1 छोटा पैकेट चिली पनीर का मसाला लें और उसे 2 कप पानी में मिलाकर घोल बना लें, इस घोल को कड़ाही में डाल दें और चलाते रहें

अब इसमें प्याज, शिमला मिर्च, हरी प्याज और पनीर मिक्स कर दें

थोड़ा गाढ़ा होने तक पकाएं, नमक अपने स्वाद अनुसार डाल दें

तैयार है एकदम मार्केट जैसा टेस्टी चिली पनीर