ब्रेकफास्ट में बनाएं क्रीमी चीज सैंडविच,देखें recipe
3/4 कप रेडीमेड क्रीम चीज
1/4 कप बारीक कटा हुआ बीज़ रहित टमाटर
1/4 कप बारीक कटा हुआ शिमला मिर्च (लाल , पीला , हरा)
1/2 कप सूखा मिक्स हर्बस
1 टी-स्पून सूखी लाल मिर्च के फ्लैकस
2 टेबल-स्पून कटे हुए बेसिल के पत्ते
नमक , स्वादानुसार
सामग्री
8 ब्रेड स्लाईस 4 टी-स्पून मक्खन , फैलाने के लिए
अन्य सामग्री
भरवां मिश्रण को चार भागों में बांट लीजिए
विधि
सभी ब्रेड स्लाइस को किनारों से काट लीजिए और प्रत्येक ब्रेड स्लाइस पर आधा टी-स्पून मक्ख़न लगा लीजिए
मक्खन लगाई हुई ब्रेड स्लाइस पर भरवां मिश्रण का एक भाग रखकर समान रूप से फैला लीजिए
विधि को दोहराकर तीन और सैंडविच बना लीजिए
प्रत्येक सैंडविच को तिरछे दो बराबर भागों में काट लीजिए और परोसिए
अगर आप भी हनीमून पर पर जानें का प्लान कर रहे तो यहां जाएं..
Click Here