जानें क्यों गर्मियों में फटने लगती हैं एड़ियां?
गर्म हवाएं, धूल-मिट्टी, पसीना और नमी की कमी के कारण एड़ियां फटने लगती हैं ।
पैरों को गुनगुने पानी में कुछ समय के लिए डुबोकर रखने से फटी एडियो से राहत मिलती है।
एड़ियों पर प्यूमिक स्टोन या फुट फाइल से धीरे-धीरे रगड़ें. इससे डेड स्किन हटती है और स्किन को सांस लेने का मौका मिलता है
एड़ियों पर नारियल तेल और मोम लगाने से नमी बनी रहती है, जिससे फटी एड़ियों की परेशानी कम की जा सकती है।
पके हुए केले में प्राकृतिक मॉइस्चराइजर होता है जिसे मैस करके लगाने से एड़िया मुलायम हो जाती है
ग्लिसरीन और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाकर लगाने से एड़िया हाइड्रेट और कोमल बनी रहती है
नरात में एड़ियों पर क्रीम लगाए और कॉटन के मोजे पहनें इससे नमी लॉक हो जाती है और स्किन रिपेयरिंग तेजी से होने लगती होती है
आरजे महवश का हसीन अवतार..सोशल मीडिया पर मचाई धूम