जानिए क्या है गुरु पूर्णिमा से जुड़ी कहानी

Image Source Google

गुरु पूर्णिमा के दिन लोग जगत के पालनहार भगवान विष्णु और अपने गुरुओं की पूजा-अर्चना करते है

Image Source Google

धार्मिक मान्यता के अनुसार महाकाव्य रचियता ऋषि वेदव्यास के जन्म के उपलक्ष्य में गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है

Image Source Google

एक बार जंगल में भ्रमण करते हुए महर्षि पराशर ने एक सुन्दर स्त्री (सत्यवती) को देखा जो एक मछुआरे के बेटी थी

Image Source Google

महर्षि पराशर सत्यवती के सौंदर्य से प्रभावित होकर उनसे पुत्र प्राप्ति की इच्छा जाहिर की

Image Source Google

ऋषि ने कहा कि जो संतान तुम्हारी कोख से जन्म लेगी, वह पूरे संसार के लिए महान काम करेगी

Image Source Google

इस पर सत्यवती ने तीन शर्ते रखी, जिसमे से सभी शर्ते ऋषि पराशर ने मान ली

Image Source Google

इसके बाद सत्यवती की कोख से एक बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम द्वैपायन रखा था जो आगे चलकर वेदव्यास कहलाएं

Image Source Google

महर्षि वेदव्यास को  महाभारत, अठारह पुराणों, ब्रह्मसूत्र, मीमांसा जैसे अद्वितीय वैदिक साहित्य दर्शन के रचयिता माना जाता है

Image Source Google

इन 5 Hair Hairstyles से लगाएं अपनी खूबसूरती में चार