विराट कोहली ने अब तक कितने रनों का रचा इतिहास, जानें
मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार पारी खेलकर विराट कोहली ने अपने 13000 टी20 रन कर दिए पूरे
विराट कोहली ने 42 गेंदों में 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 67 रन बनाए
इनके अब 13050 रन हो गए हैं पूरे
अंतर्राष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट से ले चुके हैं संन्यास
लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैंशिखर धवन
विराट कोहली इस रिकॉर्ड पर सालों तक रख सकते है कब्जा
इनके आलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज 10 हजार रन भी नहीं कर सकें पूरे
विराट कोहली दुनिया के 5 बल्लेबाजों में से एक हैं
मैडॉक की सस्पेंस पार्टी में इन बॉलीवुड सितीरों का दिखा जलवॉ