करीना कपूर ने बर्फ की वादियों से अपनी और सैफ अली खान की तस्वीरें शेयर की है
इनमें कपल फुल रोमांटिक मूड में नजर आ रहा है.
सिल्वर कलर की शिमरी फ्रॉक पहने करीना कपूर बेहद स्टनिंग दिख रही हैं
उनके हाथ में ब्लैक कलर का क्लच दिख रहा है
वहीं व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक कलर का ब्लेजर-पैंट पहने सैफ अली खान काफी डैशिंग दिख रहे हैं
कपल के रोमांटिक फोटोशूट के दौरान उनका बेटा जेह फोटो बॉम्बर बना. ब्लैक सूट में जेह बेहद क्यूट दिख रहे थे
इन फोटोज के साथ करीना ने प्यारा-सा कैप्शन भी दिया. उन्होंने लिखा- 'मैंं 2025 के लिए इस मूड के साथ घर आई
jasprit Bumrah ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड