चैती छठ पूजा में गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू का महत्त्व...

चैती छठ पूजा बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और नेपाल में विशेष रूप से मनाई जाती है, और यह सूर्य देवता को अर्घ्य देने का पर्व है.

गेहूं का ठेकुआ और चावल के लड्डू इस पूजा के अहम प्रसाद होते हैं.

 गेहूं का ठेकुआ विशेष रूप से शुद्धता और श्रद्धा का प्रतीक होता है.

चावल के लड्डू भी छठ पूजा का अहम हिस्सा होते हैं.

ठेकुआ में गेहूं के आटे, गुड़, घी, और नारियल जैसे पोषण तत्व होते हैं, जो शारीरिक ऊर्जा प्रदान करते .

चावल के लड्डू भगवान सूर्य को अर्पित किए जाते हैं, जो जीवन और प्रकाश के स्रोत माने जाते हैं.

‘Ki and Ka’ का आने वाला है सीक्वल