लकड़ी के फर्नीचर की खरीददारी करते समय यह जरूर देखें कि यह किस लकड़ी का है। शीशम, सागौन और आम की लकड़ी के फर्नीचर मजबूत और टिकाऊ ऑप्शन्स होते हैं। जो न सिर्फ लंबे समय तक चलते हैं, बल्कि इनकी फिनिशिंग भी बेहतरीन होती है।
जरूरी नहीं सेकंड हैंड फर्नीचर हमेशा खराब हालत में ही हों। फर्नीचर मार्केट से आप अच्छी कंडीशन वाला सेकंड हैंड फर्नीचर भी देख सकते हैं घर के लिए। जो आपको किफायती दाम में मिल सकता है।
खास मौकों पर कपड़ों पर ही नहीं, फर्नीचर पर भी भारी डिस्काउंट मिलता है, तो आप इस दौरान फर्नीचर की शॉपिंग करें। जहां महंगे और खूबसूरत फर्नीचर आप बजट में खरीद सकते हैं।
अगर आप थोड़ी से क्रिएटिव हैं, तो आप DIY (Do It Yourself) की मदद से भी घर के फर्नीचर को शानदार लुक दे सकते हैं। पुरानी लकड़ी के फर्नीचर को पेंट करें, उन्हें अपनी पसंद के हिसाब से सजाएं। इससे फर्नीचर नए लगने लगेंगे और घर आकर्षक।
लकड़ी के फर्नीचर को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए उसकी देखभाल भी बहुत जरूरी है। समय-समय पर उसकी पॉलिशिंग कराते रहें और उस पर जमी धूल-मिट्टी साफ करते रहें। इससे फर्नीचर नया जैसा चमकेगा और उसकी उम्र भी बढ़ेगी।