Vacation के दौरान पौधों को पानी देने की होती है टेंशन, तो अपनाएं ये तरीके Plants को हरा-भरा रखने के लिए

टिप्स जिनकी मदद से पौधों को रख सकते हैं हरा-भरा।

1. वेकेशन पर जा रहे हैं, तो पौधे सूखे ना, इसके लिए जूट के बोरा का इस्तेमाल करें। जूट के बोरे के छोटे- छोटे टुकड़े कर लें और इसे पानी से गीला कर लें। अब इन्हें पौधों की जड़ों के चारों तरफ बिछा दें। जिससे जड़े सूखेंगी नहीं।

2. दूसरा तरीका जो पौधों को हरा बनाए रखने में मदद कर सकता है, वो है प्लास्टिक की बोतल। प्लास्टिक बोतल की ढक्कन में छेद कर लें। इसमें पूरा पानी भर दें और गमले के ऊपर इसे लटका दें। पौधे को थोड़ी- थोड़ी मात्रा में पानी मिलते रहेगा, जिससे वो सूखेगा नहीं। 

3. एक बाल्टी में पानी भर लें। बाल्टी को गमले के पास रख दें। कॉटन का एक मोटा कपड़ा लें। इसका एक सिरा बाल्टी में और एक सिरा गमले में डाल दें। इससे पौधे को पानी मिलता रहेगा।

4. नारियल के छिलके भी पौधे को हरा-भरा रखने में मददगार साबित हो सकते हैं। इन छिलकों को गमले में डाल दें और पानी डाल दें। इससे पौधे कई दिनों तक बिना पानी के रह सकते हैं।

5. किसी कमरे में सारे पौधों को एक साथ रख दें और कमरे में दो से तीन बाल्टी पानी भरकर रख दें। कमरे में नमी बनी रहेगी जिससे पौधे सूखेंगे नहीं।

दीपिका पादुकोण ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप