अगर मानसून में ट्रेवल कर रहे है तो याद रखे ये बाते
बारिश के दिनों में ऐसे कपड़े रखें जिसे आसानी से सुखाया जा सके जैसे की लाइट वेट रेन जैकेट, नायलॉन, पॉलिएस्टर के ड्रेस साथ रखें
बरसात में ट्रेवल करते समय कपड़े या लेदर के जूतों की बजाय वॉटरप्रूफ फुटवियर का इस्तेमाल करें
ऐसे जूते रखें, जिनमें अच्छी ग्रिप हो और जो बारिश में फिसले नहीं
अपने कैमरे, बैग व अन्य इलेक्ट्रिक आइटम को कवर करने के लिए आप वॉटरप्रूफ कवर साथ में पैक करें
अपने बैग में हमेशा छोटा छाता कैरी करें, ये आपको गीला होने से बचा सकता है
हेयर ड्रायर बरसात में ट्रैवल के दौरान आपके काफी काम आ सकता है
बालों को सुखाने के साथ साथ ये आपके कपड़े, जूतों या अन्य चीजों को भी ड्राई रखने में मदद करेगा
ब्लड शुगर लेवल मेन्टेन करने के लिए खाए ये चीजें
Learn more