उमस से स्किन पर हो जाती है चिपचिपाहट, ये होममेड टोनर फील कराएंगे फ्रेश

होममेड टोनर आपकी स्किन पर बिल्कुल भी हार्श नहीं होंगे

एलोवेरा टोनर

स्किन केयर में बेस्ट एलोवेरा का टोनर भी बना सकते हैं. इसके लिए आधा कप गुलाब जल लें और इसमें एलोवेरा जेल के पल्प को मिलाएं. इसे अच्छे से मिक्स करके एक टाइट कंटेनर में स्टोर करें।

Wavy Line

खीरे का रस

ये स्किन को फ्रेश भी फील कराता है। इसका टोनर बनाने के लिए एक खीरे को कद्दूकस कर लें और एक बोतल में डाल लें। इसमें पानी डालें और रोज वाटर भी ऐड करें।

Wavy Line

इसे बनाने के लिए पैन में पानी लें और इसमें ग्रीन टी बैग शामिल करें. थोड़ी देर गर्म करने के बाद इसे ठंडा होने दें. अब एक बोतल में इसे शामिल करें

ग्रीन टी टोनर

Wavy Line

इसके लिए चावल को अच्छे से धोने के बाद इसे भिगो दें. अगले दिन चावल को निकालकर इसकी स्मूदी बना लें और इसमें पानी में मिलाकर एक बोतल में डाल लें

चावल 

Wavy Line

जहां गुलाब जल आपकी स्किन को ठंडक प्रदान करता है, वहीं ग्लिसरीन स्किन की नमी बनाए रखने में मदद करता है

गुलाब जल और ग्लिसरीन से बनाएं टोनर

Wavy Line

तपती गर्मी में सिर्फ सफेद ही नहीं, इन रंगों के साथ भी करें एक्सपेरिमेंट, जो आपको रखेंगे कूल