बरसात में कपड़ों को गंदी बदबू से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

कपड़ों को ज्यादा देर तक गीला न रहने दें, साथ ही गीले कपड़ों का एक साथ ढेर न लगाएं

अगर कपड़े में जरा भी गीलापन या नमी है तो उसे स्टोर मत करें

कपड़ों पूरी तरह सुख जाएं तभी अलमारी में रखें

कपड़ों को भिगोने से पहले पानी  में आधा कप सफेद सिरका मिलाएं, इससे कपड़े नरम होंगे और उनमें मौजूद गंध दूर होगी

कपड़ों को धोने के बाद, उन्हें 1 घंटे के लिए बेकिंग सोडा के घोल में भिगो दें

इससे आपके कपड़े नरम होंगे और उनमें जल्दी फफूंद भी नहीं लगेगी

Monsoon में अप-टू-डेट दिखने के लिए किस तरह की साड़ी